भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा OnePlus CE 3 Lite 5G फोन, 108MP है इसका कैमरा; नए फोन की वजह से गिरे दाम

OnePlus CE 3 Lite 5G discount: वनप्लस के स्मार्ट फोनों का दायरा भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में वनप्लस ने अब भारत में अपने दो मिड रेंज फोन 5G सेगमेंट में उतार दिए हैं। भारत में लॉन्च इन दोनों फोन OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G को लेकर लोगों के बीच क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में अगर आप कंपनी के लांच हुए लेटेस्ट फोन पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो बता दें कि वनप्लस के बीते साल लॉन्च हुए फोन OnePlus CE 3 Lite 5G की कीमत पर आपको एक लिए भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर अभी आप इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं।

OnePlus CE 3 Lite 5G डिस्काउंट ऑफर

बता दे OnePlus CE 3 Lite 5G पर ये भारी डिस्काउंट ऑफर आपकों अमेज़न की ई-कॉमर्स साइड पर मिल रहा है, जहां से इस फोन को अभी आप सिर्फ 19,999 रुपये में घर ला सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि आप चाहे तो यहां से अपने इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। बता दे इसके लिए आपकों महीना 955 रुपये की शुरुआती EMI चुकानी होंगी। फोन पर आपकों एक और ऑफर दिया गया है, जिसके मुताबिक फोन पर HSBC कार्ड पर 250 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है।

OnePlus CE 3 Lite 5G के फीचर

वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट में आपको AMOLED डिस्प्ले भी गई है, जो 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ ऑफर किया जाता है, जिसमें 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के बजाय ड्रैगनट्रेल स्टार ग्लास की प्रोटेक्शन आपकों दिया जाता है, जो आपके फोन को और भी ज्यादा सेफ रखता है।

अब बात OnePlus CE 3 Lite 5G के कलर ऑप्शन की करें, तो बता दे कि ये फोन बेहद खूबसूरत अनोखे लाइम कलर में आता है, जो काफी रिफ्रेशिंग लगता है। साथ ही इसका ग्रे मॉडल भी अच्छा है। इसके अलावा वनप्लस नोर्ड CE 3 lite के रियर पैनल पर यूजर्स को 3 कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सैमसंग HM6 सेंसर है, जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ ऑफर किया गया है। साथ ही फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है।

दमदार है OnePlus CE 3 Lite 5G की बैटरी

इसके साथ ही बता दे कि OnePlus CE 3 Lite 5G फोन की बैटरी भी काफी दमदार है। बता दे ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो Type-C के चार्जर के साथ आता है।

Kavita Tiwari