₹54,000 का भारी डिस्काउंट पर अभी उठा ले जाओं कार, ‘माइलेज की है रानी; मौका निकलते ही रुठ कर हो जायेगी मंहगी

Best Car Discount Offer On Maruti Celerio: अगर आप बेस्ट डिस्काउंट के साथ बेस्ट माइलेज कार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल मारुति सुजुकी कंपनी जून महीने में आपको कुछ चुनिंदा मॉडल पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान मारुति सेलेरियो जो कि देश की चुनिंदा बेहतरीन कारों में से एक है, उस पर आपको जबरदस्त डिस्काउट ऑफर मिल रहा है। बता दे मारुती एरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली मारुति सेलेरियो हैचबैक कार पर कंपनी आपको ₹54000 का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आप 6 लाख रुपए से भी कम कीमत में इस कार को अभी घर उठाकर ले जा सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर सिर्फ 30 जून 2023 तक ही सीमित है।

Maruti Celerio के किन वेरियंट पर मिल रहा डिस्काउंट

बता दे कंपनी ने सेलेरियो हैचबैक कार को कुल चार वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में पेश किया है। ऐसे में आपकों इस महीने की आखरी तारीख तक इसके मैनुअल वेरिएंट पर 54,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बता दे इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज और साथ ही साथ 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी कंपनी ऑफर कर रही है।

इसके अलावा Maruti Celerio के एएमटी वेरिएंट्स पर कंपनी अधिकतम 29,000 का डिस्काउंट ऑफर आपकों दे रही है, जिसमें आपकों 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और साथ में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस… रुकिये भी और भी बाकी है साथ ही कंपी 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। मालूम हो कि सेलेरियो पर यह भारी डिस्काउंट ऑफर आपकों डीलरशिप, स्थान और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में

माइलेज की रानी है Maruti Celerio

बता दे मारुति सेलेरियो कार को इस बजट की कारों में माइलेज की क्वीन कहा जाता है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकिन 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसके साथ ही कंपनी आपकों इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स भी ऑफर करती है। मालूम हो कि सेलेरियो के साथ सीएनजी का भी विकल्प आपके पास मौजूद है।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Celerio कार में 313 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है, जो इस सेगमेंट की कारों में सबसे ज्यादा है। बात मारुति सेलेरियो की माइलेज की करें तो बता दे कि कंपनी दावा करती है कि पेट्रोल वेरियंट में यह 26.68kmpl और सीएनजी में 35.6km/kg की माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Celerio की कीमत?

अब बात Maruti Celerio की कीमत की करें तो बता दे कि इसकी कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

Share on