दीघा से गांधी मैदान की होगी सीधी कनेक्टिविटी, गंगा पाथवे पर अभी से ही चलने लगी गाड़ियां

लोकनायक गंगा पाथवे का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों शोरों से चल रहा है। अभी पाथवे का लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन दीघा बाजार के रास्ते होने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए लोगों ने इस पर आना-जाना शुरू कर दिया है। दीघा से 3.25 किलोमीटर का रास्ता तय कर लोग एलसीटी घाट पहुंच रहे हैं। यहां पर डायवर्शन है, इसे राजा पुल के पश्चिम महावीर वात्सल्य ठीक सामने अशोक राजपथ पर निकलने के बाद लोग बोरिंग कैनाल रोड और कुर्जी क्षेत्र में जा रहे हैं। बिहार राज्य पुल निगम के अधिकारियों की माने तो वह अगले 2 सप्ताह के अंदर एजेंसी को काम पूर्ण करने हेतु टास्क दिया गया है।

 Ganga Pathway

गुरुवार को पुल निर्माण का निरीक्षण किया गया। जेपी सेतु के 150 मीटर पूरब की ओर 50 मीटर का गोलंबर बनाने, राजापुर पुल पर टोल वाले 500 मीटर की एरिया में ढलाई व एनएन सिन्हा इंस्टीट्यूट की ओर जाने वाले डायवर्सन पर गिट्‌टी-मोरम बिछाने, ढलाई एवं पीएमसीएच के समीप कनेक्टिंग का काम चल रहा था। गंगा पाथवे से गांधी मैदान अगले सप्ताह तक कनेक्ट हो जाएगा । इसके बाद गांव से गांधी मैदान तक गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो जाएगा।

 Ganga Pathway

whatsapp channel

google news

 

लगभग काम हुआ पूरा

बता दें कि दीघा से एनएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक स्ट्रीट लाइट का काम डिवाइडर पर हो चुका है। अलकतरा का काम अंतिम चरण में है। जेपी सेतु और दीघा रोटरी के बीच रेलवे की ओर से गाइड बांध बनाया गया है। बीएसआरडीसी ने इसको हटाने के लिए रेलवे से परमिशन मांगी है। इसके बाद रोटरी सड़क कनेक्ट हो जाएगा। दोनों ओर मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो गया है। जेपी सेतु के 150 मीटर पूरब में 50 मीटर गोलाकार गोलंबर का निर्माण हो रहा है। इस गोलंबर से अटल पथ को कनेक्ट करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। अटल पथ पार्ट टू का निर्माण काम 75 प्रतिशत हुआ है। फाइनल पिचिंग का काम बाकी है।

Share on