Thursday, November 30, 2023

नहीं उठाया DIG मनु महाराज का फोन तो SHO को मिली ये सजा, जानकर रह जाएंगे हैरान !

बिहार के सिंघम पुलिस ऑफिसर मनु महाराज को तो आप जानते ही होंगे । अपने बेझिझक अंदाज और कार्यशैली के चलते लोगों के बीच में काफी मशहूर है। पुलिस के काम में कोताही उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है । आम लोगों का फोन कॉल नहीं उठाना तो पुलिस की आदत सी है लेकिन अगर किसी बड़े पुलिस ऑफिसर का फोन आया और ना उठाएं तो कार्यवाही होना बनता है। ताजा मामला है अमनौर का जहां प्रभारी थाना अध्यक्ष को डीआईजी मनु महाराज ने सस्पेंड कर दिया।

अमनोर के थाना अध्यक्ष अभी ट्रेनिंग पर गए हुए हैं ऐसे में आजाद खान को प्रभारी थाना अध्यक्ष बनाया गया था। डीआईजी द्वारा किसी सूचना के मद्देनजर जब फोन किया गया तो थाना अध्यक्ष की ओर से ना तो फोन उठाया गया और ना तुरंत जवाब दिया गया । इसके बाद डीआईजी ने उन पर कार्रवाई की ।

डीआईजी ने बताया किसी भी थानाध्यक्ष द्वारा फोन नहीं उठाने को उनके कार्य में लापरवाही मानी जाएगी। और इस लापरवाही के चलते उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है । काम में लापरवाही उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है।

 
whatsapp channel

डीआईजी मनु महाराज इससे पहले भी ऐसे कड़े कदम लेने के लिए जाने जाते हैं । ठीक है अगले सुबह ही डीआईजी मॉर्निंग वॉक करते हुए भगवान बाजार थाने में पहुंच गए और वहां की हालत देखकर वह प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल रुप से सस्पेंड कर दिया । जबसे डीआईजी मनु महाराज का ट्रांसफर सारण जिले में हुआ है तब से वहां की कानून व्यवस्था में मूलभूत सुधार होते हुए दिख रहे हैं। अपराधिक मामले में भी कमी नजर आई है

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles