धर्मेंद्र को स्ट्रगल के दौरान भरपेट खाना भी नहीं होता था नसीब, एकबार भूख के मारे पी गए थे ये चीज

60 से 90 के दशक तक अपने अभिनय से लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाने वाले बॉलीवुड के हीमैन उर्फ धर्मेंद्र (Dharmendra) ने यह मुकाम बड़ी मुश्किलों के बाद हासिल किया है। 1955 से 56 के दिनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने वाले धर्मेंद्र के शुरुआती दिनों के कई किस्से दिल को झकझोर देने वाले हैं। इनमें से एक किस्सा वह भी है जब उन्हें अपने पेट को भरने के लिए कुछ ऐसा करना पड़ा था, जिसके लिए उन्हें डॉक्टरों में भी चेतावनी दे दी थी।

Dharmendra

जब धर्मेंद्र के पास खाने के लिए जेब में नहीं थे पैसे

यह बात सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र को टैलेंट हंट के जरिए फिल्मों के लिए चुना गया था, लेकिन हंट जीतने के बाद वह फिल्म किसी कारण से नहीं बन पाई। हालात यह हो गए कि धर्मेंद्र प्रोड्यूसर के ऑफिस के बस चक्कर ही लगाते रहे। धर्मेंद्र उन दिनों कसरत के जरिए अपनी बॉडी को फिट रखा करते थे। ऐसे में कसरत के चलते उन्हें भूख लगना लाजमी था, लेकिन स्ट्रगल के दिन थे इसलिए भरपेट खाना नहीं मिल पाता था और कभी-कभी तो एकदम खाली पेट ही पूरा दिन गुजारना पड़ता था।

Dharmendra

एक दिन धर्मेंदर कई दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक गए और थक कर अपने रूम में पहुंचे। ऐसे में जोरों से भूख लगी थी, लेकिन खाने के लिए नहीं रूम में कुछ था और ना ही जेब में पैसे… उन दिनों धर्मेंद्र उस रूम में अपने एक पार्टनर के साथ रहा करते थे। रूम में पाटनर का इसबगोल का पैकेट रखा हुआ था, जिसे वह अपना हाजमा ठीक करने के लिए लिया करते थे।

Dharmendra

डॉक्टर ने दे डाली थी सलाह

तब भूख से पागल हो रहे धर्मेंद्र को कुछ नहीं सूझा और उन्होंने इसबगोल का पूरा पैकेट पानी में खोल लिया और पूरा पानी पी गए। इसके बाद उनके साथ जो हुआ उसने उन्हें परेशान कर दिया। पेट में जोरों से दर्द के मरोड़े उठने लगे। एक के बाद एक दस्त भी हो गए। हालत इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। तब डॉक्टर ने पूछा कि- क्या खाया है… धर्मेंद्र ने डॉक्टर को पूरा वाक्य बताया, तो डॉक्टर ने हंसते हुए कहा इन्हें दवाई कि नहीं खाने की जरूरत है… इन्हेंं खाना खिलाइए।

whatsapp channel

google news

 
Dharmendra

इस प्रोड्यूसर के चलती खुली थी धर्मेंद्र की किस्मत

धर्मेंद्र के ऐसे हालातों के दिनों में उन्हें प्रोड्यूसर हिंगोरानी ने अपनी फिल्म में पहला ब्रेक दिया। इसके बाद धीरे-धीरे धर्मेंद्र के करियर की पटरी वापस ट्रैक पर आ गई और धर्मेंद्र पहले फिल्म इंडस्ट्री के स्टार फिर सुपरस्टार और फिर हीमैन बन गए। धर्मेंद्र आज भी कहते हैं कि वह प्रोड्यूसर हिंगोरानी का एहसान कभी नहीं भूल सकते। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो, लेकिन कभी भी उन्होंने हिंगोरानी की फिल्म को ना नहीं कहा है और ना ही कभी उनकी किसी फिल्म में काम करने लिए ज्यादा बड़ी फीस वसूली है।

Share on