अगर दोपहर के बाद करते हैं पूजा, तो जल्द बदल ले अपनी यह आदत, हो सकता है नुकसान

Dharm Visesh News: हिंदू धर्म में रोजाना सुबह उठकर लोग पूजा पाठ करते हैं. हालांकि कई ऐसे लोग होते हैं जो दोपहर के बाद पूजा करते हैं लेकिन हिंदू धर्म शास्त्र में इसे निषेध माना गया है. पूर्णिया के पंडित दीनदयाल मिश्रा कहते हैं कि दोपहर के बाद पूजा नहीं करनी चाहिए. अगर कोई सुबह उठकर पूजा पर बैठा है और पूजा करते-करते उसे दोपहर हो जाता है तो कोई आपत्ति नहीं है इससे भी उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है. लेकिन दोपहर 12:00 के बाद पूजा आरंभ नहीं करनी चाहिए.इस तरह का पूजा पूरी तरह से गलत और वर्जित माना गया है.ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त नहीं होता है.

दोपहर के बाद पूजा करने से भगवान हो जाते हैं नाराज(Dharm Visesh News)

पंडित दयानंद मिश्रा ने कहा कि कोई भी पूजा 12:00 के बाद यानी दोपहर में प्रारंभ करता है तो उसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. शास्त्रों के अनुसार महादेव को 12:00 के बाद यानी दोपहर के बाद जल अर्पण करते हैं तो वह गर्म जल के समान होता है और गर्म जल चढ़ाने से भगवान नाराज होते हैं. गर्म जल चढ़ाने से उल्टा परिणाम हो सकता है और कई सारे नुकसान हो सकते हैं.

पंडित दीनदयाल मिश्रा के अनुसार बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो दिन में श्री सत्यनारायण भगवान का पूजा कर लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.इस व्रत का महत्व होता है इसलिए यह व्रत पूर्ण होने के बाद शाम में पूजा करनी चाहिए संध्या में ही पूजा प्रारंभ करना चाहिए.

ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करने से होती है सभी कामना पूरी

पंडित दीनदयाल मिश्रा के अनुसार लोगों को प्रातःकाल उठकर पूजा करनी चाहिए. सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए और दोपहर से पहले पूजा कर लेनी चाहिए. प्रातकाल पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होता है. इससे धर्म कर्म धन और मोक्ष चारो की प्राप्ति होती है हालांकि उन्होंने कहा आजकल लोग ज्यादातर भाग दौड़ में रहते हैं इसलिए सुबह सवेरे ही प्रातः कालीन स्नान करके उन्हें पूजा कर लेनी चाहिए. ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य उदय से पूर्व पूजा करना बेहतर फल की प्राप्ति देता है. दोपहर के बाद पूजा करने के लिए कोई भी शास्त्र समर्थन या अनुमति नहीं देता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

दोपहर की बात पूजा करने से होता है भारी नुकसान

पंडित दयानंद मिश्रा के अनुसार दोपहर के बाद पूजा नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रही बात नुकसान की तो जब ईश्वर ही नाराज हो जाएंगे तो हम इंसानों के लिए नुकसान ही होता है.इससे कई तरह के नुकसान होते हैं इसलिए दोपहर के बाद कभी पूजा ना करें.

Share on