दिल्ली मेट्रो का लुट लो ऑफर ! बस 200 रुपये का बनवाओ पास और जितना मर्जी घूमों, कोई नही रोकेगा- टोकेगा

Delhi MetroTourist smart Card : अब तक आपने दिल्ली की डीटीसी बसों में पास के बारे में ही सुना होगा, लेकिन अब आप मेट्रो में भी पास बनवा कर घूम सकते हैं। दरअसल दिल्ली मेट्रो के टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के जरिए अब आप बेफिक्र होकर दिल्ली मेट्रो में मजे से घूम सकते हैं। हालांकि बता दें कि यह टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड G20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इन्हें आप 10 दिनों के बीच बनवा सकते है। 4 से 13 सितंबर के बीच आप कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशन से यह कार्ड बनवा सकते हैं और बेफिक्र होकर पूरे दिन दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकते हैं।

क्या है टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड(Delhi MetroTourist smart Card ) ?

अगर आप दिल्ली मेट्रो के टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं, तो बता दे कि 3 और 5 दिनों के लिए इन्हें जारी किया जाएगा। इसकी एक दिन की वैलिडिटी के लिए आपको ₹200 का रिचार्ज करना होगा। वहीं 3 दिन की वैलिडिटी के लिए आपको ₹500 कार्ड में डलवाने होंगे। साथ ही इसमें ₹50 सिक्योरिटी डिपाजिट लिया जाएगा, जो रिफंडेबल होगा। एक या तीन दिन का कार्ड बनवाकर आप असीमित यात्रा कर सकते हैं। एक दिन का कार्ड बनवाने पर आप रात को आखिरी मेट्रो मिलने तक सफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चांद पर विक्रम लैंडर ने किया ऐसा करिश्मा कि झूम उठे ISRO साइंटिस्ट, दुबारा किया सफल लैंडिंग; VIDEO

बता दे इस दौरान दिल्ली में लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम, कालका मंदिर जैसे कई दार्शनिक स्थल है, जहां आप सफर कर सकते हैं। हालांकि जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए इस कार्ड को तैयार किया गया है, लेकिन इसका फायदा आम लोग भी उठा सकते हैं। बता दे कि स्मार्ट कार्ड आपको कुछ सीमित रेलवे स्टेशंस पर मिलेंगे।

किन मेट्रो स्टेशन से खरीद सकते हैं टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड?

अगर आप टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड खरीदना चाहते हैं तो बता दे कि राजधानी दिल्ली के 36 मेट्रो स्टेशन पर यह कार्ड आपको मिल रहा है। इस लिस्ट में-

  • कश्मीरी गेट,
  • चांदनी चौक,
  • चावड़ी बाजार,
  • राजीव चौक,
  • नई दिल्ली,
  • पटेल चौक,
  • उद्योग भवन,
  • केंद्रीय सचिवालय,
  • दिल्ली जोर बाग,
  • लोक कल्याण मार्ग
  • जमा मस्जिद
  • लाल किला,
  • आईटीओ
  • दिल्ली गेट,
  • खान मार्केट,
  • जनपथ,
  • मंडी हाउस,
  • जेएलएन स्टेडियम,
  • रामकृष्ण मार्ग,
  • बाराखंबा रोड,
  • लाजपत नगर,
  • सुप्रीम कोर्ट,
  • झंडेवालान,
  • इंद्रप्रस्थ,
  • साउथ एक्सटेंशन,
  • सरोजिनी नगर,
  • नेहरू प्लेस,
  • हौज खास,
  • कुतुब मीनार,
  • कल्काजी मंदिर,
  • अक्षरधाम,
  • करोल बाग
  • टर्मिनल-1 आईजी एयरपोर्ट पर टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड मिल रहा है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।