Delhi lockdown 2023 : दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन दिन 8 से 10 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान राजधानी दिल्ली में बस के बजाये मेट्रो से सफर करना आसान रहेगा। राजधानी में किसी भी स्टेशन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। इस दौरान सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन 3 दिन तक बंद रहेगा। यहां एंट्री और एग्जिट नहीं मिलेगी, क्योंकि इसके नजदीक ही G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ऐसे में अगर आपको नई दिल्ली के 3 दिन के लॉकडाउन को लेकर कोई कंफ्यूजन है, तो आइये हम आपके सभी सवालों के जवाब क्लियर कर देते हैं और बता देते हैं कि आखिर इन तीन दिनों में दिल्ली में क्या-क्या बंद रहेगा?
इन लोगों को नहीं मिलेगी नई दिल्ली में एंट्री(Delhi lockdown 2023)
तीन दिन दिल्ली बंद के दौरान नई दिल्ली में बाहरी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया है की नई दिल्ली के अलावा किसी भी क्षेत्र के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक लोगों को इस दौरान थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन उन्हें G20 सम्मेलन को देखते हुए इस नियम का पालन करना होगा।
इसके साथ ही एनडीएमसी क्षेत्र जैसे मंदिर मार्ग, कनॉट प्लेस, तिलक मार्ग, लुटियन दिल्ली, मंडी हाउस, जनपथ, आईटीओ चौक, मथुरा रोड, सराय काले खान, भगवा रोड, लक्ष्मी नगर, सरोजिनी नगर, चाणक्यपुरी, न्यू मोती बाग, गोल मार्केट, खान मार्केट और लोधी मार्केट आदि इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद होगी। लेकिन यहां रहने वाले लोग पते से संबंधित दस्तावेज दिखाकर आ जा सकते हैं। रिंग रोड इस दौरान चालू रखा जाएगा, लेकिन नई दिल्ली की तरफ प्रवेश करने वाले वाहनों को परमिशन नहीं मिलेगी।
साथ ही इस दौरान बाहरी वाहनों के इस रूट पर आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन मेट्रो से लोग आ जा सकते हैं। वहीं इस दौरान सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर किसी भी मेट्रो स्टेशन को बंद नहीं किया गया है।
दिल्ली बंद के दौरान क्या-क्या रहेगा बंद और क्या-क्या रहेगा खुला(Delhi lockdown 2023)?
- G20 सम्मेलन के तहत लग रहे दिल्ली में 3 दिन के लॉकडाउन में अस्पतालों के आने-जाने पर रोक नहीं है, लेकिन मरीज को उपचार के दस्तावेज इस दौरान दिखाने होंगे।
- एंबुलेंस पर भी रोक नहीं लगाई गई है। किसी भी तरह की समस्या होने पर आप ट्रैफिक पुलिस स्वास्थ्य संबंधी मदद हेल्पलाइन नंबर 6828406 04 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं। इस नंबर पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने में भी ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जा सकती है।
- साथ ही नई दिल्ली में रहने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई जाएगी, लेकिन उन्हें पते से संबंधित दस्तावेज इस दौरान दिखाने होंगे।
- खाने पीने का समान फल, सब्जी, दवाई, दूध आदि लेकर आने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा।
इसके अलावा नई दिल्ली के अस्पतालों एवं मेहमानों के ठहरने वाले होटल के कर्मचारियों तथा आवश्यक कार्यों में लगे कर्मियों के भी दस्तावेज देखने के बाद ही उन्हें एंट्री मिलेगी।
इस दौरान डीटीसी, क्लस्टर, निजी बस व भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी बस सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी। नई दिल्ली इलाके में रहने वालों को ऑटो और टैक्सी से सफर करने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले लोग टिकट दिखाकर आ जा सकते हैं।
10 सितंबर को राजघाट के आसपास बंद रहेगा
दिल्ली बंद के दौरान 10 सितंबर को राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न देशों के अध्यक्ष पहुंचेंगे। ऐसे में इस दौरान राजघाट के आसपास ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुबह 8:00 बजे से दोपहर लगभग 12:00 बजे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें –2 सितंबर को लॉन्च होगा आदित्य L1 स्पेसक्राफ्ट, चंद्रयान-3 की सफलता के बाद सूर्य के लिए उड़ान भरेगा इसरो
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सुबह के समय नई दिल्ली स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ जाने वालों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए यात्रियों को पहाड़गंज वाले रूट से दूसरे स्टेशन पर जाने की सलाह दी गई है। साथ ही इस दौरान जेएलएन मार्ग, डीडीयू मार्ग, कमला मार्केट, शांतिवन, आईटीओ आदि को ट्रैफिक बाधित रखा जाएगा।
दिल्ली में गाड़ियों के प्रवेश पर रोक
दिल्ली बंद के दौरान उन गाड़ियों को एक प्रवेश पर रोक रहेगी जिनको गंतव्य स्थान दिल्ली के भीतर नहीं होगा इसके अलावा ऐसे वाहनों को पूर्वी एवं वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है वही आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध फल सब्जी और दवाइयां आदि लेकर आने जाने वाले वाहनों को भी नहीं रोका जाएगा अंतर्राष्ट्रीय बसों को दिल्ली के भीतर प्रवेश मिलेगा लेकिन वह रिंग रोड से आगे नई दिल्ली में नहीं जा सकेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024