Deepik Chahar Wife: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दीपक चाहर ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। बता दें दीपक चाहर आईपीएल सीरीज के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज के तौर पर चौतरफा छा गए थे। उन्होंने अपने 3 ओवर में 27 रन देकर तीन पावरप्ले विकेट चटकाए थे। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दीपक चाहर की पत्नी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को भी पीछे छोड़ती है।

कौन है दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी का नाम जया भारद्वाज है। जया भारद्वाज इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दे जया भारद्वाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खूबसूरती और अपने हुस्न के जलवे दिखा लोगों के होश उड़ाती हैं। दीपक चाहर की पत्नी जया सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि बेहद बोल्ड होने के साथ-साथ इंडिपेंडेंट वूमेन भी है जिसकी झलक उनकी हर तस्वीर में नजर आती है।

क्या करती हैं दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने एमबीए किया है। मौजूदा समय में वह ट्रेड फेंटेसी गेम की संस्थापक और सीईओ के तौर पर पदभार संभाल रही हैं।

3 साल तक डेट करने के बाद की थी शादी
बता दे दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने 3 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों की शादी उत्तर प्रदेश के आगरा में बेहद ग्रैंड तरीके से हुई थी। इस पार्टी में क्रिकेट जगत के कई चेहरे नजर आए थे। दोनों ने परिवार वालों, दोस्तों और करीबी लोगों के बीच एक दूसरे का हाथ थामते हुए अपने नए जीवन की शुरुआत की थी।