दिवाली पर DDA ने दिल्ली मे घर खरीदने वालों को दिया तोहफा, महज 11 लाख रुपए मे बेच रहा फ्लैट

DDA Housing Scheme 2023: दीपावली से ठीक पहले DDA दिल्ली में घर लेने वाले को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. DDA अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना लॉन्च करने जा रही है. अगर आप भी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर, नोएडा में फ्लैट खरीदने की सोच रहे तो यह आपके लिए सुनहरा  मौका है। आप डीडीए फ्लैट्स सस्ते-महंगे दाम पर खरीद सकते हैं। DDA  इस हाउसिंग स्कीम के तहत 1BHK, 2BHK, 3BHK और 4 BHK के फ्लैट बेच रही है। डीडीए आवासीय स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप उनके कॉल सेंटर 1800-110-332 पर जानकारी ले सकते हैं। यह योजना पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दी जाती है। डीडीए के वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जा कर आप फ्लैट बुकिंग कर सकते हैं।

बता दे कि दिवाली से पहले डीडीए 32,500 फ्लैट के लिए आवेदन लेने जा रही है। डीडीए के इस योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी के फ्लैट के साथ-साथ पेंट हाउस भी है।  प्रॉपर्टी के जानकारों की माने तो 2018 से ही डीडीए के लग्जरी फ्लैट का इंतजार हो रहा था। अब इस स्कीम को किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कीम में ज्यादातर फ्लैट नरेला, द्वारका सेक्टर 19B,  द्वारका सेक्टर 14 और लोकनायक पुरम में मिलेंगे । डीडीए के द्वारा बताया गया कि 24000 फ्लैट तैयार हो चुके हैं जबकि 8500 फ्लैट पर निर्माण कार्य अभी चल रहा है। ये सारे फ्लैट 6 महीने के अंदर तैयार हो जाएंगे।

कितनी है फ्लैट कि कीमत (DDA Housing Scheme 2023)

इन फ्लैट्स के कीमत को देखें तो ईडब्ल्यूएस फ्लैट 11 से 14 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट्स 14 से 30 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट 1 करोड़ रुपये से शुरु होंगे। वहीं एचआईजी 2.50 करोड़ रुपये से शुरुआत होगें और सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपये से शुरू होंगे.गौरतलब है कि इस बार DDA अपनी आवासीय योजना में अलग-अलग बजट के फ्लैट हैं. डीडीए पहली बार EWS, LIG, MIG HIG, Super HIG से लेकर प्रीमियम क्लास के फ्लैट के साथ ही बेच रही है. डीडीए के द्वारा फ्लैट की संख्या और रेट्स दोनों जारी कर दिया गया है

कहां कितने फ्लैट्स हैं

द्वारका सेक्टर 19बी में फ्लैट्स के संख्या को देखे तो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 700 से अधिक, एमआईजी कैटेगरी में 900 से अधिक, सुपर एचआईजी कैटेगरी में 170 और पेंट हाउस के 14 फ्लैट्स हैं. वहीं नरेला में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 5000 से अधिक फ्लैट, एमआईजी कैटेगरी में 1900 से अधिक फ्लैट और एचआईजी के 1600 से अधिक फ्लैट हैं.  इसके अलावे लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 200 से अधिक और एमआईजी कैटेगरी में 600 से अधिक फ्लैट शामिल हैं.  द्वारका सेक्टर 14 में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 1000 से अधिक फ्लैट, एलआईजी कैटेगरी में 300 से अधिक फ्लैट और एमआईजी कैटेगरी में भी 300 से अधिक फ्लैट हैं.

ये भी पढ़ें- कोई नहीं कर पाएगा आधार कार्ड से फ्रॉड, इस तरह कर दें अपने Aadhar Card को Lock; जाने

दिवाली पर डीडीए अब तक की सबसे बड़ी योजना लॉन्च करने जा रही है। पर देखा जाए तो डीडीए के कई फ्लैट्स बिकने के बाद भी आज भी खाली पड़े हैं. नरेला, लोकनायक पुरम में कई फ्लैट्स तो सालों से बनकर तैयार हैं,पर कोई खरीददार नहीं है. इन फ्लैट्स की रिपेयरिंग और मेंटिनेंस पर डीडीए सालाना लाखों रुपये खर्च कर रही है.  

Manish Kumar