विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियो से नाराज BCCI, वर्ल्ड कप के बाद हो सकते हैं टी20 से बाहर?

BCCI On Virat Kohli And Rohit Sharma: टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। अक्टूबर-नवंबर में देश में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर कई खिलाड़ियों का क्रिकेट भविष्य टिका हुआ है। इस लिस्ट में विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक का नाम शामिल है। टीम इंडिया साल 2007 के बाद से ही T20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सिलेक्टर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

वर्ल्डकप के खेल के बाद लेगा BCCI बड़ा फैसला

गौरतलब है कि रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं, तो वहीं विराट कोहली भी इस साल 35 के हो जाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई के लिए यह फैसला बड़ा होगा कि इन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी जाए या नहीं। यह फैसला लेने के लिए बीसीसीआई अभी थोड़ा वक्त ले सकता है। बता दे अगला T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है। भारतीय टीम 2007 के बाद टी-20 वर्ल्डकप का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मैदान में उतारने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा इंसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए यह जानकारी साझा की गई है कि चीफ सिलेक्टर का काम खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बात करना भी है। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली दी इससे दूर नहीं हो सकते। वह जब चाहे खेल सकते हैं, लेकिन सभी दिग्गज खिलाड़ियों के पास अपने खेल को लेकर प्लान रहता है। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के साथ आईपीएल खेलना आसान नहीं है। ऐसे में आने वाले समय में बीसीसीआई 5 धुआंधार खिलाड़ियों को लेकर फैसला ले सकता है।

इन 5 खिलाड़ियों पर लटकी BCCI की तलवार

गौरतलब है कि इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा अश्विन, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है। उनके वनडे वर्ल्ड कप खेल पर उनके भविष्य का फैसला टिका है। सभी की उम्र ज्यादा हो गई है। साथ ही बता दे कि हार्दिक पांड्या टी20 के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on