Bihar Weather: पटना से लेकर भागलपुर तक इन 10 जिलों मे भारी बारिश के साथ चेतावनी जारी, आप किस जिले से हैं?

देश के तमाम हिस्सों में मानसून की सक्रियता के चलते झमाझम बारिश हो रही है। बिहार भी बारिश की इस बौछार से अछूता नहीं है, लेकिन राज्य के कई हिस्सों में बारिश आफत बन गई है। राजधानी पटना सहित बिहार के लगभग 10 जिलों में 4 दिनों से बारिश हो रही है। सोमवार को सुबह पटना में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई। वही बात अन्य जिलों की करें तो अन्य जिलों में कहीं हल्की बारिश है, तो कहीं धूप की तपन…2 कुल मिलाकर बिहार के 19 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लगातार बरस रही मानसून के चलते मौसम विभाग में राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार का नाम शामिल है। यहां भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों से मौसम के मिजाज को देखते हुए घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।

प्रदेश के 19 जिलों में तापमान में गिरावट

मानसून की दस्तक के बाद बीते 4 दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की बौछार पड़ रही है। कुल मिलाकर राज्य के 19 जिलों में मौसम में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के शेष भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार आने वाले हफ्ते में भी जताया जा रहे हैं। वहीं कुछ स्थानों पर में गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

गौरतलब है कि राज्य के मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ फिरोजपुर, करनाल डाल्टेनगंज से गुजर रही है। एक ट्रफ हिमालय, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम से होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ तक गुजर रही है, जिसका प्रभाव बारिश पर भी नजर आएगा और आने वाले हफ्ते में बारिश की रफ्तार और बढ़ सकती है।

whatsapp channel

google news

 

बात बीते 24 घंटों के मौसम की करें तो बता दें कि इस दौरान जमुई के लक्ष्मीपुर में 135.2 मिमी की बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य भागों में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं सोमवार को पटना में 3 मिमी, गया में 6 मिमी, नवादा के रजौली में 99.8 मिमी, बांका के बोसी में 93.2 मिमी,जमुई के झाझा में 90.6 मिमी और गोपाल के बारे में 82.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा राज्य के अन्य कई जिलों में भी झमाझम बरसात हुई। इस लिस्ट में पटाना, बिहटा, कोलगांव, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा, खगड़िया,बांका, जिरादेई, वाल्मीकि नगर, डेहरी, मोतिहारी और पूर्णिया का नाम शामिल है।

Share on