कोई सरकारी कर्मचारी मांग रहा है घुस, तो फटाक से डायल करे यह नंबर, सरकार तुरंत लेगी एक्शन

Corruption Helpline Number: आज के समय में करप्शन काफी ज्यादा बढ़ गया है. हर क्षेत्र में करप्शन के मामले देखने को मिलते हैं. सरकार के द्वारा लगातार करप्शन रोकने के लिए तरह-तरह के नियम बनाए जा रहे हैं. तमाम तरह के नियमों के बाद भी करप्शन बढ़ता जा रहा है. अगर कोई सरकारी कर्मचारी आपसे किसी काम के बदले घुस मांग रहा है तो आप तुरंत इनकार कर दे और इसकी शिकायत आप तुरंत एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर कर दें.

रिश्वत देना है अपराध

आजकल अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगी है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे काम है जिसमें दफ्तर जाना होता है और सरकारी अधिकारी से मिलना होता है. कई बार ऐसा होता है कि सरकारी अधिकारी काम के बदले रिश्वत मांगते हैं. जब रिश्वत नहीं दिया जाता है तो वह काम नहीं करते हैं.

कोई मांगे रिश्वत तो तुरंत करें शिकायत: Corruption Helpline Number

ज्यादातर लोग अपना काम निकलवाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देते हैं क्योंकि उन्हें बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं करते होते. आप अगर किसी को घूस देते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं और सरकार की नजर में यह एक अपराध है. अगर कोई आपसे घुस मांगता है तो आप तुरंत इसकी शिकायत कर दें.

Also Read: जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ ऐसे कर्मचारियों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. टोल फ्री नंबर 1064 पर करप्शन की आप शिकायत कर सकते हैं. यहां पर आपको कई भाषाओं का विकल्प मिलेगा और आप अपनी भाषा का चयन करके उसे अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

आप अगर 1064 नंबर पर कॉल करेंगे (Corruption Helpline Number) तो तुरंत उस अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. कई बार इस मामले में अधिकारियों की नौकरी भी चली जाती है और सरकार सख्त एक्शन लेता है.

Also Read: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद

Share on