कोरोना इफेक्ट: शादी के लिए जब दु्ल्हन पहुंच गई दूल्हे के घर, जानें क्या था पूरा माजरा

शादी को लेकर एक लड़का और लड़की के मन में हमेशा से कई अरमान होते है। हर कोई अपनी शादी को लेकर कई सारे प्लान मन में बिठाये हुये रहता है। दोनों के जीवन में यह घड़ी एक यादगार पल के जैसा होता है परंतु इस कोरोना वायरस ने ऐसे कई जोड़ो को इस शादी के पल कों उनसे दूर कर दिया है, उनके इन सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है। ऐसे में से कुछ लोग अपनी जान का रिस्क लेकर शादी में बंध जाते हैं परंतु कुछ लोग अपने और अपने रिश्तेदार के प्रति काफी जिम्मेदार होते हैं ।

एक ऐसा ही मामला बेतिया मे देखने को मिला है। बेतिया के बिट्टू और बगहा के अंशु अपने और अपने परिवार वालों के सुरक्षा के लिए अपनी शादी के मन में बिठाए सारे अरमानों की आहुति दे दी है। दरअसल बात यह है कि बगहा निवासी मंटू रावत तथा मीना देवी की की लड़की अंशु की शादी बेतिया के तीन लालटेन निवासी हरेंद्र किशोर रावत और गीता देवी के बेटे विकास कुमार से तय हुई थी। इनकी शादी 22 अप्रैल को होने वाली थी। सब कुछ पहले से हो रहा था परंतु इस कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और सरकार के जारी निर्देश के कारण इन लोगों ने समझदारी की और बरात को लाना स्थगित कर दिया।

इसलिए दु्ल्हन पहुंच गई दूल्हे के घर

कोरोना की महामारी को देखते हुए लड़का और लड़की पक्ष के गार्जियन ने अपने रिश्तेदारों को यह मैसेज कर दिया कि इस महामारी के कारण हम अपनी बेटी का बारात नहीं लेकर जाएंगे। हम अपनी बेटी कि शादी के लिए हम खुद अपनी बेटी को ले कर लड़के के पास ले जा रहे हैं। असुधा के लिए आप सभी को खेद है।

Also Read:  बिहार: मात्र 300 रुपए के टिकट मे लीजिये हवाई जहाज मे बैठ कर खाने का मज़ा, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी फ़ैसिलिटी

दुल्हन अंशु अपने माता पिता और परिवार के साथ अपने होने वाले पति के घर बेतिया पहुंच गई और वह दुर्गा मंदिर में एक शादी समारोह में इनका विवाह संपन्न हो गया। इस तरह से इस महामारी में इतनी समझदारी दिखा कर यह परिवार वाले एक मिसाल कायम किए हैं। परिवार वालों ने कहा कि हम सभी ने आपसी सलाह करने के बाद ऐसा निर्णय लिया है ताकि कोरोना संक्रमण नहीं फैल सके।

whatsapp channel

google news

 

ऐसे देखा जाए तो इस कोरोना संकट में ऐसी भी कई शादियां हुई है जहां काफी भीड़ जमा हुई है। इस तरह की शादियां उन लोगों के लिए सबक है जो इस कोरोना समय में समझदारी का परिचय नहीं दे रहे हैं और सरकार के दिशा निर्देश को पालन नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह सारा दिशानिर्देश आपकी सुरक्षा के लिए बनाया गया है।

Share on