कोरोना इफेक्ट: शादी के लिए जब दु्ल्हन पहुंच गई दूल्हे के घर, जानें क्या था पूरा माजरा

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 25 अप्रैल 2021, 2:09 अपराह्न

शादी को लेकर एक लड़का और लड़की के मन में हमेशा से कई अरमान होते है। हर कोई अपनी शादी को लेकर कई सारे प्लान मन में बिठाये हुये रहता है। दोनों के जीवन में यह घड़ी एक यादगार पल के जैसा होता है परंतु इस कोरोना वायरस ने ऐसे कई जोड़ो को इस शादी के पल कों उनसे दूर कर दिया है, उनके इन सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है। ऐसे में से कुछ लोग अपनी जान का रिस्क लेकर शादी में बंध जाते हैं परंतु कुछ लोग अपने और अपने रिश्तेदार के प्रति काफी जिम्मेदार होते हैं ।

एक ऐसा ही मामला बेतिया मे देखने को मिला है। बेतिया के बिट्टू और बगहा के अंशु अपने और अपने परिवार वालों के सुरक्षा के लिए अपनी शादी के मन में बिठाए सारे अरमानों की आहुति दे दी है। दरअसल बात यह है कि बगहा निवासी मंटू रावत तथा मीना देवी की की लड़की अंशु की शादी बेतिया के तीन लालटेन निवासी हरेंद्र किशोर रावत और गीता देवी के बेटे विकास कुमार से तय हुई थी। इनकी शादी 22 अप्रैल को होने वाली थी। सब कुछ पहले से हो रहा था परंतु इस कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और सरकार के जारी निर्देश के कारण इन लोगों ने समझदारी की और बरात को लाना स्थगित कर दिया।

इसलिए दु्ल्हन पहुंच गई दूल्हे के घर

कोरोना की महामारी को देखते हुए लड़का और लड़की पक्ष के गार्जियन ने अपने रिश्तेदारों को यह मैसेज कर दिया कि इस महामारी के कारण हम अपनी बेटी का बारात नहीं लेकर जाएंगे। हम अपनी बेटी कि शादी के लिए हम खुद अपनी बेटी को ले कर लड़के के पास ले जा रहे हैं। असुधा के लिए आप सभी को खेद है।

दुल्हन अंशु अपने माता पिता और परिवार के साथ अपने होने वाले पति के घर बेतिया पहुंच गई और वह दुर्गा मंदिर में एक शादी समारोह में इनका विवाह संपन्न हो गया। इस तरह से इस महामारी में इतनी समझदारी दिखा कर यह परिवार वाले एक मिसाल कायम किए हैं। परिवार वालों ने कहा कि हम सभी ने आपसी सलाह करने के बाद ऐसा निर्णय लिया है ताकि कोरोना संक्रमण नहीं फैल सके।

ऐसे देखा जाए तो इस कोरोना संकट में ऐसी भी कई शादियां हुई है जहां काफी भीड़ जमा हुई है। इस तरह की शादियां उन लोगों के लिए सबक है जो इस कोरोना समय में समझदारी का परिचय नहीं दे रहे हैं और सरकार के दिशा निर्देश को पालन नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह सारा दिशानिर्देश आपकी सुरक्षा के लिए बनाया गया है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।