देश के इन 7 मुख्यमंत्रियों के बच्चों ने नहीं ली राजनीति मे एंट्री, खुद को सियासत से रखा कोसों दूर

भारत की राजनीति में वंशवाद का किस्सा मौजूदा समय की उपज नहीं है, यह दशकों से चला आ रहा है। बहुत सारे बड़े नेताओं के बच्चों ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में ही अपना करियर ढूंढा। वहीं देश के कई राज्यों के कई मुख्यमंत्री ऐसे भी रहे जिनके बच्चों ने कभी राजनीति में कदम नहीं रखा। उन्होंने राजनीति से परे अपना अलग करियर चुना। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ चर्चित नामों पर एक नजर:

दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मदन लाल खुराना के दो बेटे हैं- विमल खुराना और हरीश खुराना। हरीश तो राजनीति से जुड़े हुए हैं, वे बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं। वहीं विमल जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उन्होंने राजनीति में कदम ही नहीं रखा। उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय किया। साल 2018 में उनका निधन हो गया था।

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी राजनीति से खुद दूर रखे हुए हैं। वे इंजीनियर रहे हैं।

दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने भी राजनीति से खुद को दूर रखा। उन्होंने अभिनय में अपना कैरियर ढूंढा।

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर

गोवा के सीएम रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भी राजनीति में अपना कदम नहीं रखा। वे सालों तक अमेरिका की सिलिकन वैली में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे। भारत आने के बाद वे अपना खुद का मैनुफैक्चरिंग का बिजनेस करते हैं।

बांसुरी स्वराज

दिवंगत सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं। उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने मां का वकालत का पेशा तो चुना लेकिन उन्होने राजनीति में कभी अपना कदम नहीं रखा।

एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन भी राजनीति से ताल्लुक नहीं रखते हैं, वे तमिल फिल्मों के तर्तिक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक

तीन बार यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव तो राजनीति में सक्रिय हैं, वे भी मुख्यमंत्री बने। लेकिन मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव राजनीति से दूर है। वे अपना खुद का बिजनेस करते हैं। प्रतीक मुलायम की दूसरी पत्नी साधाना गुप्ता के बेटे हैं।

Manish Kumar