25 हजार रुपये में लॉंच हुआ जबरदस्त रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जब मन करे बना सकते हैं साइकिल; देखें खासियत

Cheapest Electric Scooter in India : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण भारत के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए सफर करना पेट्रोल-डीजल के वाहनों के मुकाबले बेहद किफायती है। ऐसे में आइए हम आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जिसकी रेंज उसकी कीमत से दोगुनी है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई जबरदस्त फीचर भी दिए गए हैं। बता दे हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम एवॉन ई प्लस (Avon E Plus) रखा गया है। आइए हम आपको इसकी रेंज, फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Avon E Plus बैटरी (Cheapest Electric Scooter in India)

सबसेे पहले बात Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की करते हैं। बता दे कंपनी आपकों इसमें 48V, 12Ah क्षमता वाला वीआरएलए बैटरी पैक ऑफर कर रही है, जिसके साथ 220 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे बीएलडीसी तकनीक से तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Avon E Plus की रेंज और स्पीड

इसके साथ ही Avon E Plus स्कूटर को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। बता दे Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके अलावा कंपनी ने आपकों इसमें एक और खास फीचर दिया है, जिसके मुताबिक इस स्कूटर में साइकिल वाले पैडल भी आपकों दिये गए हैं।ऐसे में इसकी चार्जिंग खत्म होने के बाद राइडर नॉर्मल साइकिली की तरह भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसकी इसी खासियत के चलते कंपनी ने इसे काफी हल्के वजन के साथ तैयार किया है।

Avon E Plus के फीचर्स

साथ ही बता दे कि एवॉन ई प्लस में आपकों कई धांसू फीचर भी दिये गए हैं, जिसमें सेल्फ स्टार्ट, रेडियल टायर, अलॉय व्हील के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट, स्टाइलिश राइडिंग सीट और रियर में यूटिलिटी बॉक्स जैसे जरूरी फीचर्स भी ऑफर किये है।

Avon E Plus की कीमत

मालूम हो कि इस एवॉन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कम साइकिल के ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 29,371 रुपये हो जायेगी।

ये भी पढ़ें- 23 अगस्त को आयेगा TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने क्या होगा नाम, कीमत, फीचर और खासियत

Kavita Tiwari