यूपी में अगले ही साल विधानसभा चुनाव है, और इसे लेकर अभी से राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यूपी मे एक बार फिर से शहरों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला पंचायतों में सत्ता बदलने के बाद शहरों के नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ रखने का प्रस्ताव पास हो चुका है, जबकि मैनपुरी का नाम भी मयन ऋषि के नाम पर रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पास किया जा चुका है।
जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा मयन ऋषि की तपोभूमि का तर्क देकर मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे पंचायत सदस्यों के बहुमत से पास कर दिया गया। हालांकि कुछ पंचायत सदस्यो द्वारा मैनपुरी का नाम बदलकर मयन नगर किये जाने जाने का विरोध किया गया लेकिन, बहुमत के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया। अब इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां नाम बदले जाने को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा।
बता दे कि वर्ष 1992 में जब कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे तब भी अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव लाया गया था लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी जिस कारण तब यह संभव नहीं हो पाया था। लेकिन, अब राज्य और केंद्र दोनों स्थानों पर बीजेपी की ही सरकार है, जिसके बाद नाम बदला बदली का दौर फिर से शुरू हो गया है।
पहले बदले गए है इन शहरों के नाम
दरअसल मुख्यमन्त्री बनने के बाद से ही योगी सरकार ने जगहों का बदलना का शुरू कर दिया था। योगी सरकार ने इसके पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम बदलकर आयोध्या और मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल नगर कर चुकी है। तो वही वाराणसी के मडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया जा चुका है। सीएम पद की कुर्सी सम्भालने के बाद से साल 2018 में ही योगी सरकार आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने की तैयारी थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है। बता दे कि इन दिनों योगी सरकार के द्वारा आगरा और फिरोजाबाद का नाम बदले जाने की चर्चा भी काफी गर्म है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024