Chandigarh University MMS: 60 छात्राओं के नहाते हुए MMS हुआ लीक, जाने कैसे और किसने किया वायरल?

Chandigarh University MMS: चंडीगढ़ की मोहाली यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) इस समय खबरों के गलियारों में छाई हुई है। दरअसल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित MMS लीक (Chandigarh University MMS Scandal) मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। शनिवार रात से यूनिवर्सिटी स्टूडेंट का इसे लेकर प्रदर्शन भी जारी है। छात्राओं का आरोप है कि कई छात्राओं के आपत्तिजनक MMS वीडियो लीक (Chandigarh University MMS Leak) किए गए हैं। इस मामले पर मोहाली पुलिस (Mohali Police On MMS Leak) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि इसी छात्रा ने वीडियो बनाया था और बाद में यह खबर फैल गई कि उसने और भी कई वीडियोस बनाए हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि छात्रा ने नहाती हुई कई छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड किए फिर इन्हें अपने किसी पुरुष दोस्त को भेज दिया, जिसने इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री ने परेशान छात्राओं से शांति की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि- इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है चंडीगढ़ MMS लीक मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्र काफी लंबे समय से वीडियो बना रही थी। कथित रूप से उसने हॉस्टल के बाथरूम में ही इस वीडियो को बनाया था। इन वीडियो को उसने हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाले अपने एक दोस्त को भेजा था। आरोप है कि उसी दोस्त ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक किया है। यूनिवर्सिटी की एक अन्य छात्रा ने जब वीडियो को देखा तो यह बात तेजी से पूरे कैंपस में फैल गई। देखते ही देखते सारे स्टूडेंट एकजुट हुए और उनके परिजन भी शनिवार रात से लेकर रविवार कि सुबह भी यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

कौन है चंडीगढ़ MMS लीक करने वाली छात्रा

इस पूरे विवाद को जिस छात्रा ने जन्म दिया है वह उसी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रा है। उससे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में पूछताछ का कथित वीडियो भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब उससे हॉस्टल की वॉर्डन ने इस मामले के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि- उसने एक लड़के को यह वीडियो भेजे हैं। उसने दावा किया कि वह लड़के को नहीं जानती। वॉर्डन ने यह भी पूछा कि वह कब से यह वीडियो बना रही है, तो इसके जवाब में उसने कहा कि- बस एक वीडियो ही बनाया था। गलती हो गई आगे से ऐसा नहीं करूंगी…।

60 छात्रों का MMS वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कथित रूप से इसी कैंपस की एक छात्र का वॉइस नोट भी वायरल हो रहा है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इसमें एक लड़की कह रही है कि एक लड़की ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। वह शुरू में बोल रहे थी कि 4 लड़कियों के वीडियो है, अब जाकर पता चला है कि 60 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो वायरल हुए हैं। डी ब्लॉक, सी ब्लॉक, बी ब्लॉक के अलावा बाकी दूसरे ब्लॉक की लड़कियों के वीडियो बनाए गए हैं। जिस लड़की ने यह काम किया है उसे बंद करके रखा है। अथॉरिटी और वॉडर्न मामले को दबाने की बात कर रहे हैं। हम सुबह से धक्के खा रहे हैं और हम कहा जा रहा है कि मामले को दबा दो।

फर्जी खबरों को ना फैलाएं- मोहाली पुलिस

वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद यह बात भी सामने आई थी, इसमें जिन लड़कियों का MMS वीडियो वायरल हुआ है। उनमें से आठ छात्राओं ने आत्महत्या कर ली है, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से सरासर इनकार कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ इनकार किया है, बल्कि साथ ही लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की फर्जी खबरे ना फैलाएं।

Kavita Tiwari