Centralized AC for home: देश के कई हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है जिसकी वजह से छुटपुट बारिश भी हो रही है, परंतु अभी भी गर्मी का सितम जारी है, और जो गर्मी है वह उमस भरी है। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। क्योंकि बारिश के बाद जो गर्मी पड़ती है उसमें काफी उमस होती है। इस उमस भरी गर्मी में ना ही पंखे काम आते हैं ना ही कूलर। ऐसे में हर कोई एसी के बारे में सोचता है।
पर कोई भी घर के हरेक रूम और हॉल में AC नहीं लगा सकता। अगर बात करेंगे 2BHK फ्लैट की तो उसमें कम से कम 3 विंडो या फिर स्प्लिट एसी की जरूरत पड़ेगी। जोकि काफी खर्चीला होगा। इसी समस्या से निपटाने को लेकर आपको हम सेंट्रल एयर कंडीशन (centralized ac for home) के बारे में बताएंगे। जिससे कम बजट में आप एक या दो रुम नहीं बल्कि घर का कोना कोना ठंडा कर पाएंगे, वो भी कम बिजली बिल पर। तो आइए डिटेल में जानते हैं।
अगर आप 2BHK फ्लैट में स्प्लिट या फिर विंडो एसी लगाने की जगह सेंट्रलाइज एयर कंडीशनर को लगवाने का सोचे तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। देखें तो आपको अपने फ्लैट में 3 विंडो या स्प्लिट एसी लगवाने होंगे। जिसका लगभग ₹1.5 लाख तक का खर्च आएगा वही। अगर 900 स्क्वायर फीट के 2BHK ( central ac for 2bhk) में सेंट्रल एसी लगाते हैं तो आपको इसमें (Centralized AC for home price in India) 80 हजार से ₹1 लाख तक खर्च आएंगे। ऐसे में आपको सेंट्रलाइजAC लगाने से 50 हजार की बचत हो जाएगी।
सेंट्रलाइज्ड एसी कैसे काम करता है?
सेंट्रलाइज्ड एसी किसी भी घर या फ्लैट के छत पर लगाया जाता है। जिससे एक कूलिंग डक्ट के जरिए हर रूम और हॉल में ठंडी हवा भेजी जाती है। आप सेंट्रल एसी की कूलिंग को अलग-अलग रूम में अलग-अलग तापमान पर सेट कर सकते हैं। इससे आपके घर के हर कोना तक ठंडी हवा पहुंच जाएगी।
सेंट्रलाइज AC इंस्टॉलेशन के खर्च को कम तो करता ही है साथ ही साथ यह आपके बिजली बिल को भी कम कर देगा। अगर आप अपने फ्लैट में 3 एसी लगाएंगे तो आपको 5 किलो वाट का कनेक्शन लेना पड़ेगा। परंतु अगर आप सेंट्रलाइज AC लगाते हैं तो आपको मात्र 3 किलो वाट का ही लोड लेना होगा। कम लोड के वजह से सस्ती बिजली मिलेगी। दूसरी आपको 3 एसी का मेंटेनेंस करवाना होगा वही सेंट्रल एसी में आपको सिर्फ एक AC का ही मेंटेनेंस देखना होगा।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024