CDS जनरल रावत का क्रैश रूसी हेलिकॉप्टर कई अभियानों में किया जा चुका इस्तेमाल, जानें इससे जुड़ी खास बातें

चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ विपिन रावत को ले जा रहे विमान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास क्रैश हो जाने की खबरें सामने आ रही हैं। विमान मे जनरल रावत की पत्नी तथा अन्य कई सीनियर अधिकारी भी विमान मे सवार थे। यह MI 17 सीरीज का रूसी कॉपर हेलीकॉप्टर है।

एमआई 17 सीरीज है ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर

MI 17 Series Russian Copper Helicopter

आपको बता दे कि यह ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर के रूप में उपयोग किया जाता है। भारत के पास इस सीरीज की लगभग 150 हेलिकॉप्टर हैं। उल्लेखनीय है कि तीन हफ्ते पहले ही अरुणाचल में इस सीरीज का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था लेकिन गनीमत रही थी कि तब उस हादसे मे चालक दल बाल-बाल बच गए थे। क्रैश हुआ विमान एमआई 17 सीरीज का एक भारी भरकम ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है। इसमें सवार होकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कुन्नूर से रवाना हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊटी के पास यह विमान ये क्रैश हो गया था।

MI 17 Series Russian Copper Helicopter
आपको बता दें कि यह हेलिकॉप्टर दुनियाभर के ताकतवर और भारी भरकम हेलिकॉप्टर्स में से एक है। कारगिल युद्ध तथा अन्य कई महत्वपूर्ण बचाव अभियानों में इस विमान का इस्तेमाल किया जा चुका है। सोवियत संघ द्वारा 1975 मे एमआई सीरीज के पहले चॉपर का परीक्षण किया गया था। परीक्षण सफल होने के बाद 1977 से सोवियत संघ लगातार ऐसे विमान का उत्पादन कर रहा है। अब तक मे रूस द्वारा इसके कई वेरिएंट पर काम किया जा चुका है और उसका उत्पादन किया गया है।

MI 17 Series Russian Copper Helicopter

ट्रांसपोर्ट कार्य तथा महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों में मे इसका उपयोग दुनियभर के देशों द्वारा किया जाता रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह काफी वजन लेकर उड़ान भरने की क्षमता रखता है। इसमें 36 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। वर्ष 2008 से लेकर 2011 तक में भारत ने 151 एमआई17 हेलिकॉप्टर्स की खरीद का अनुबंध किया और साल 2016 में इन सभी का डिलिवर किया गया। इसके बाद एमआई सीरीज के पुराने हेलीकॉप्टर्स को सेना की तरफ से हटा दिया गया।

इन अभियानों मे हुआ इस्तेमाल

MI 17 Series Russian Copper Helicopter

श्रीलंका सेना की तरफ से लिट्टे के खिलाफ अभियान में इसे इस्तेमाल में लाया गया था। कारगिल युद्ध के आरम्भ में भी देश की सेना ने इसका इस्तेमाल किया था। अभी भी दुनियभर के सेनाओ द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर कोरिया की सरकारी एयरलाइंस द्वारा भी इस हेलिकॉप्टर को इस्तेमाल मे लाया जाता है। वे पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के लिए इस हेलीकॉप्टर को उपयोग में लाती है।

Manish Kumar