चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ विपिन रावत को ले जा रहे विमान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास क्रैश हो जाने की खबरें सामने आ रही हैं। विमान मे जनरल रावत की पत्नी तथा अन्य कई सीनियर अधिकारी भी विमान मे सवार थे। यह MI 17 सीरीज का रूसी कॉपर हेलीकॉप्टर है।
एमआई 17 सीरीज है ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर
आपको बता दे कि यह ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर के रूप में उपयोग किया जाता है। भारत के पास इस सीरीज की लगभग 150 हेलिकॉप्टर हैं। उल्लेखनीय है कि तीन हफ्ते पहले ही अरुणाचल में इस सीरीज का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था लेकिन गनीमत रही थी कि तब उस हादसे मे चालक दल बाल-बाल बच गए थे। क्रैश हुआ विमान एमआई 17 सीरीज का एक भारी भरकम ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है। इसमें सवार होकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कुन्नूर से रवाना हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊटी के पास यह विमान ये क्रैश हो गया था।
आपको बता दें कि यह हेलिकॉप्टर दुनियाभर के ताकतवर और भारी भरकम हेलिकॉप्टर्स में से एक है। कारगिल युद्ध तथा अन्य कई महत्वपूर्ण बचाव अभियानों में इस विमान का इस्तेमाल किया जा चुका है। सोवियत संघ द्वारा 1975 मे एमआई सीरीज के पहले चॉपर का परीक्षण किया गया था। परीक्षण सफल होने के बाद 1977 से सोवियत संघ लगातार ऐसे विमान का उत्पादन कर रहा है। अब तक मे रूस द्वारा इसके कई वेरिएंट पर काम किया जा चुका है और उसका उत्पादन किया गया है।
ट्रांसपोर्ट कार्य तथा महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों में मे इसका उपयोग दुनियभर के देशों द्वारा किया जाता रहा है। इसकी खास बात यह है कि यह काफी वजन लेकर उड़ान भरने की क्षमता रखता है। इसमें 36 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। वर्ष 2008 से लेकर 2011 तक में भारत ने 151 एमआई17 हेलिकॉप्टर्स की खरीद का अनुबंध किया और साल 2016 में इन सभी का डिलिवर किया गया। इसके बाद एमआई सीरीज के पुराने हेलीकॉप्टर्स को सेना की तरफ से हटा दिया गया।
इन अभियानों मे हुआ इस्तेमाल
श्रीलंका सेना की तरफ से लिट्टे के खिलाफ अभियान में इसे इस्तेमाल में लाया गया था। कारगिल युद्ध के आरम्भ में भी देश की सेना ने इसका इस्तेमाल किया था। अभी भी दुनियभर के सेनाओ द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। उत्तर कोरिया की सरकारी एयरलाइंस द्वारा भी इस हेलिकॉप्टर को इस्तेमाल मे लाया जाता है। वे पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के लिए इस हेलीकॉप्टर को उपयोग में लाती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024