अगर कभी खो जाए गाड़ी पर से कंट्रोल तो तुरंत दबा दे ये बटन, खतरे में कम्प्युटर बचा लेगी आपकी जान

Car Safety Features : जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी की बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे मार्केट में नई कार आ रहे हैं. बेहतर ड्राइविंग के लिए मार्केट में आज के समय में इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियां आ गई है. हालांकि इन सभी गाड़ियों में यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता है.

कई फीचर से लैस रहती है आजकल की गाड़ियां (Car Safety Features)

हाल मे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मॉडर्न फीचर में शामिल किया गया है जिसे हम ESC के नाम से जानते हैं और यह ज्यादातर पैसेंजर व्हीकल गाड़ियों में देखने को मिलता है. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल गाड़ी में लगा एक ऑटोमेटिक सिस्टम होता है और यह ऑटोमेटिक सिस्टम कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है. अगर कभी गाड़ी में गंभीर स्थिति फीचर ड्राइवर को गाड़ी कंट्रोल करने में मदद करता है.

कई बार ऐसा होता है की गाड़ी के पर यह सड़क पर ट्रैक्शन खो जाते हैं, ऐसे में गाड़ी रोकने पर भी पहिया घूमता ही रहता है इस समय इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का इस्तेमाल करके गाड़ी रोका जाता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके गाड़ी के टायर का संपर्क सड़क से बना लिया जाता है. कई जगहों पर इसे व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के नाम से भी जानते ह.

जैसे-जैसे कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एक्टिव होता है यह गाड़ी के इंजन को रोककर उसे कंट्रोल करता है और कार के पहिए पर ब्रेक लगा देता है. गाड़ी में अगर कोई खतरा होता है तो ऑटोमेटिक या फीचर चालू हो जाता है.इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी शामिल होता है और यह ऑटोमेटिक गाड़ी के स्पीड पर संतुलन पा लेता है और गाड़ी में ब्रेक लग जाता है.

Jahnvi Mishra

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। Jharkhad Kbhri न्यूज वेबसाइट से अपने करियर की शुरुआत की। कई अलग-अलग न्यूज वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल बिहार वॉइस के साथ ऑटो, स्पोर्ट्स, मनोरंजन की खबरों लिख रही हूं। मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सही और सटीक खबरें पहुंचना है।