आज से बिहार मे 20 फीसदी महंगा हुआ बस किराया, देखे पटना से विभिन्न शहरों का नया रेट लिस्ट

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 15 मार्च 2021, 2:05 अपराह्न

बिहार के लोगों को फिर से एक बार महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. बिहार के निजी बस संचालकों ने 14 मार्च की आधी रात से बसो के किराया में 20 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा कर दिया है। इस तरह से होली के ठीक पहले बस किराया में इतना इजाफा हो जाने से होली में घर आने वाले लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब पटना से मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाले सभी जगहों की के लिए बढ़े हुए किराए देने पड़ेगे।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर जी ने कहा कि पिछले सालों में कई बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। इससे पुराने भाड़े पर बस को चलाना काफी मुश्किल हो रहा थे, अब फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाने के कारण मजबूरी में किराया बढ़ाना पड़ रहा है। गौरमतलब है कि इससे पहले बसों का किराया 2018 में ही बड़ा था।

कितना होगा किराया

एक तरफ जहां बसों का किराया मे इजाफा हो गया है वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले और ऑटो भाड़ा में भी इजाफा कर दिया गया था। इतना ही नहीं अभी विमानों का भी किराया काफी बढ़ चुका है। ऐसे में होली में घर वापसी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि एक तरफ से जहां कोरोनावायरस के तरफ से लोगों में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है और लोगों का रोजगार छिन गया है दूसरी तरफ महंगाई रोज दुगनी चौगुनी बढ़ती जा रही है। बिहार के लोगों को इस बार होली में घर वापसी में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Related Post