बिहार के लोगों को फिर से एक बार महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. बिहार के निजी बस संचालकों ने 14 मार्च की आधी रात से बसो के किराया में 20 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा कर दिया है। इस तरह से होली के ठीक पहले बस किराया में इतना इजाफा हो जाने से होली में घर आने वाले लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब पटना से मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाले सभी जगहों की के लिए बढ़े हुए किराए देने पड़ेगे।
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर जी ने कहा कि पिछले सालों में कई बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। इससे पुराने भाड़े पर बस को चलाना काफी मुश्किल हो रहा थे, अब फिर से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाने के कारण मजबूरी में किराया बढ़ाना पड़ रहा है। गौरमतलब है कि इससे पहले बसों का किराया 2018 में ही बड़ा था।
कितना होगा किराया
एक तरफ जहां बसों का किराया मे इजाफा हो गया है वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले और ऑटो भाड़ा में भी इजाफा कर दिया गया था। इतना ही नहीं अभी विमानों का भी किराया काफी बढ़ चुका है। ऐसे में होली में घर वापसी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि एक तरफ से जहां कोरोनावायरस के तरफ से लोगों में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है और लोगों का रोजगार छिन गया है दूसरी तरफ महंगाई रोज दुगनी चौगुनी बढ़ती जा रही है। बिहार के लोगों को इस बार होली में घर वापसी में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024