बिहार मे बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी हुई शुरु, इन जिलों में होकर गुजारेगा यह ट्रेन; देखें पूरा रूट

Bullet Train in Bihar: आप अगर बिहार के रहने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है। वंदे भारत एक्सप्रेस अब पुराना हो गया बिहार में अब जल्दी बुलेट ट्रेन चलाया जाएगा। भारतीय रेल विभाग के द्वारा इसके लिए चार स्टेशनों को सेलेक्ट किया गया है और रियल सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है, अब जमीन सर्वेक्षण का काम हो रहा है।

Bullet train in Bihar: इन 4 स्टेशनों से बिहार में गुजरेगी बुलेट ट्रेन

NHSRCL यानी कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिहार में बुलेट ट्रेन का रूट जारी किया है। इस रूट में बक्सर, आरा, पटना और गया में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। बुलेट ट्रेन दिल्ली से हावड़ा तक चलेगी जो बिहार के आरा, बक्सर, पटना और गया रूट कवर करेगी। इसको लेकर अब कोई भी भ्रम नहीं है।

पूरा हो गया है एरियल सर्वे का काम

एरियल सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है और सर्वे करने वाली एजेंसी पिछले 3 दिन में आरा में ढांचे के सर्वे का काम करने में लगी है। इसी के लिए सर्वे कंपनी उदवंत नगर(आरा) में ग्रामीणों से मुलाकात कर रही है और प्रोजेक्ट को लेकर उनसे सहमति ले रही है।

इससे बिहार को क्या होगा फायदा(Bullet train in Bihar)

यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बिहार के लोग मात्र 3 घंटे में आरा से हावड़ा पहुंच जाएंगे। बक्सर से कोलकाता की दूरी अभी 7:30 घंटे है जो ढाई घंटे में तय कर ली जाएगी। वहीं बनारस से हावड़ा सिर्फ 3 घंटे में पहुंचा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोशियो और स्ट्रक्चरल सर्वेक्षण के बाद मिट्टी जाँचने का काम शुरू होगा। उसके बाद भूमि अधिग्रहण की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 2025 में काम शुरू होने की उम्मीद है।

whatsapp channel

google news

 

मुआवजा के लिए तैयार कर रही है सरकार प्लान

भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन के कागजात पूरे करने की बात कही जा रही है और इसके लिए मुआवजा में देरी और परेशानी दोनों से बचने का प्लान तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो अधिग्रहण वाले जमीन पर घर, बोरिंग या किसी तरह की संरचना या पेड़ होता तो उसके लिए अलग से मुआवजा का प्रावधान है। बिहार के बक्सर और पटना के बीच उदवंतनगर (आरा) वह स्टेशन है जहां बुलेट ट्रेन रुकेगी।

Also Read: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

बता दें कि यह कॉरिडोर करीब 760 किमी लंबा होगा। इसमें जमीन के ऊपर (एलिवेटेड), अंदर (अंडरग्राउंड) और जमीन पर भी रेल ट्रैक होने कि बात कही जा रही है। आरा और बक्सर में रेल ट्रैक एलिवेटेड बनाया जाएगा और जमीन से 20 फीट ऊपर रहेगा। बिहार में बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी मतलब है कि आप पलक झपकते ही आसानी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे।

Share on