बिहार मे 8700 करोड रुपए का निवेश करेगा अदानी ग्रुप, इन जिलों में खुलेगी अदानी की कंपनियां

Adani Investment In Bihar: बिहार में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए गौतम अदानी ग्रुप ने बिहार में एक बड़ा निवेश करने का प्लान बनाया है। बिहार के अलग-अलग जिलों में 8700 करोड रुपए का निवेश अदानी ग्रुप करेगी। जल्दी बिहार के नालंदा, गया, नवादा, सासाराम, रोहतास, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया जिले में अदानी ग्रुप बड़े प्रोजेक्ट पर पैसा लगाने वाली है।

कुछ जिलों में सीमेंट प्लांट तो कुछ जिलों में पावर प्लांट खोलने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों की माने तो अदानी ग्रुप बिहार में बड़ा निवेश करने वाली है और इससे बिहार के 10,000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। राजधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर समिति के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के प्लेनरी सेशन की शुरूआत किया। इस दौरान अदानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर श्रवण अदानी ने बिहार के लिए निवेश करने का ऐलान किया है।

जानिए कहां लगेगा सीमेंट प्लांट- Adani Investment In Bihar

अभी के समय में सीमेंट बनाने वाली अदानी ग्रुप देश पर राज कर रही है। अदानी ग्रुप ने बिहार में सीमेंट के दो प्लांट लगाने का ऐलान किया है। पहले सीमेंट प्लांट नवादा जिले के वारसलीगंज में लगाया जाएगा और दूसरा महावल में लगाया जाएगा। इसके लिए अदानी ग्रुप 25000 करोड रुपए निवेश करेगी और इसका टारगेट इन दोनों प्लांट से 10 मिलियन टन सीमेंट हर साल प्रोडक्शन करना है।

बिहार में आएगी अदानी विल्मर

अदानी ग्रुप की विल्मर भी बिहार आएगी। शुरुआत में यह कंपनी आटा चक्की प्लांट, RFM प्लांट सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट और कोजन पावर प्लांट सासाराम, रोहतास की पहली प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के लिए 800 करोड रुपए इनवेस्ट करेंगी। इससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार: मात्र 300 रुपए के टिकट मे लीजिये हवाई जहाज मे बैठ कर खाने का मज़ा, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी फ़ैसिलिटी

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का होगा बिहार में विस्तार

अदानी ग्रुप ने नालंदा और गया 200 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि गया और नालंदा में अपने मौजूदा सिटी गैस डिसटीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। साथ ही नई कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और EV चार्जिंग केंद्र बनाया जाएगा। इससे 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ेंबिहार मे बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी हुई शुरु, इन जिलों में होकर गुजारेगा यह ट्रेन; देखें पूरा रूट

अदानी ग्रुप ने इसके साथ ही बिहार में गोदाम और स्टोरेज की क्षमता बढ़ाने के लिए भी बड़ा निवेश करने का बात कहा है। अदानी ग्रुप का कहना है कि गोदाम की क्षमता के लिए एक लाख वर्ग फुट से बढ़कर 65 लाख वर्ग फीट किया जाएगा। इसके लिए 1200 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा। पटना में दो बड़े गोदाम बनाए जाएंगे जिससे 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Share on