BSNL का धमाकेदार प्लान Jio-Airtel को दे रहा कड़ी टक्कर, 300 दिन की वैधता के साथ मिल रहा 2 जीबी डेटा रोज

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जो रिचार्ज प्लान उप्भोक्ताओ के लिए लाया है, उससे जियो, एयरटेल और वोडाफोन तथा आइडिया को जबरदस्त टक्कर मिलेगी। इसी के साथ एक बार फिर से BSNL को प्रॉफिट होने की उम्मीद को पंख लग गए हैं। BSNL ने जिस प्रीपेड प्लान की पेशकश की है, उसकी कीमत 400 रुपये से कम होगी, जिसमें यूजर्स को 300 दिन की वैधता के साथ रोजाना एसएमएस और 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। यूजर को रिचार्ज प्लान में भी फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

बीएसएनएल का जबरदस्त प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल ने अपने इस प्लान का मूल्य महज 397 रुपये निर्धारित किया है। इस प्लान मे उपभोक्ता को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दिया जाएगा, इसके साथ ही यूजर्स को यह भी सुविधा दी जाएगी कि वे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। या प्लान में 100 SMS तथा पीआरबीटी की सुविधा भी होगी। इस प्लान की समयसीमा 300 दिन की है, हालांकि प्रीपेड प्लान में जो सेवाएं दी जाएगी उसके उपयोग की अवधि 60 दिन ही होगी।

इन प्रीपेड प्लान को मिलेगी कड़ी टक्कर

एयरटेल का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : एयरटेल ने इस प्लान की सीमा 28 दिन निश्चित की है, जिसमें आपको प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सेवा दी जाएगी। इसके अलावा इस प्लान मे अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। इस प्लान मे अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन निःशुल्क होगी।

जियो का 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : जियो के इस प्रीपेड प्लान की अवधि 28 दिन की होगी और इसमें प्रतिदिन 3 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस की सुविधा होगी। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा उप्भोक्ताओ (Customers) को दी जाएगी। इस प्लान के साथ आपको जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में मिलता है।

पिछले महीने लॉन्च हुआ ये ब्रॉडबैंड प्लान

BSNL द्वारा पिछले ही महीने 949 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया गया है, जो ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 2000 जीबी डेटा 150 एमबीपीएस की स्पीड से दी जाती है। आपको इस ब्रॉडबैंड प्लान में बीएसएनएल सिनेमा प्लस, जी5 प्रीमियम, वूट सिलेक्ट, सोनी लिव प्रीमियम और यप टीवी की सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा दी जाती है वह भी बिना किसी शुल्क के।