Thursday, June 1, 2023

जीजा ने साली को बेच डाला, साली का रो-रो कर बुरा हाल, जाने क्या है मामला

मध्य प्रदेश के गुना से एक ऐसा मामला आया है जिससे रिश्ते शर्मसार हो गए मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक जीजा ने अपनी ही सगी साली को बेच दिया महिला ने रो-रोकर पुलिस के सामने शिकायत की गुहार तो लगाई लेकिन बाद में मध्य प्रदेश के पुलिस का रवैया देख महिला शिकायत करने से ही मना कर दिया और घर जाने की जिद करने लगी है देर रात तक कोई कार्यवाही ना हो सके गुना के एसडीएम ने मामले की जांच कर महिला को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज भेज दिया हालांकि महिला के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश लगातार की जा रही.

शनिवार दोपहर अचानक एक महिला मध्य प्रदेश के गुना के डी आई सी ऑफिस पहुंचे महिला के हाथ में दूध मोहा बच्चा था डीआईजी कर्मचारियों ने उसकी बात सुनकर एसडीएम ऑफिस पहुंचा दिया यहां पहुंचकर महिला ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि वह शिवपुरी गांव की रहने वाली है उसके सगे जीजा ने उसे पथरिया में एक व्यक्ति को बेच दिया है.

महिला का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

महिला अपने हाथ में दूध मुंहा बच्चा को लेकर एसडीएम कार्यालय में दोपहर को पहुंची लेकिन शाम तक भी अधिकारी उससे बार-बार सवाल ही पूछते रहे इसी बीच पीड़ित महिला का सब्र टूटा और को जोर-जोर से वहीं पर रोने लगी महिला ने पुलिस से कहा 50-50 बार बता दिया लेकिन आप लोग हर बार वही बात पूछ रहे हैं मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं करनी इतनी देर में तो मैं माता-पिता के घर पहुंच गई होती मामला घंटों तक चलता रहा और प्रशासन ने महिला को वनस्टॉप रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज दिया.

SDM ने पीड़ित महिला को लेकर क्या कहा

जब इस मामले में गुनाह केटीएम अंकिता जैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिला के मुताबिक उसके जीजा ने पथरिया में एक व्यक्ति को उसे बेचा है महिला शिवपुरी की रहने वाली है हम लगातार परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं पीड़ित महिला दोपहर में आई थी.

whatsapp-group

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles