दिल टूटने पर क्यों डिप्रेशन में चले जाते हैं लोग? साइंटिस्ट ने खोजा इसका जवाब

Breakup: प्यार एक बहुत ही सुंदर एहसास है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दिल टूटने पर लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं. जब किसी को प्यार होता है तो वह काफी वादे करते हैं और अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ हंसते हैं.अचानक से जब उनका पार्टनर उन्हें छोड़ जाता है तो वह डिप्रेशन में जाने लगते हैं.

जैसे किसी का ब्रेकअप होता है उसे भयानक दर्द होता है और दिमाग काम करना बंद कर देता है. शरीर पर ब्रेकअप का उल्टा असर पड़ता है और कई लोगों को दिल और दिमाग संबंधित बीमारियां हो जाती है. दिल टूटने के बाद जो दर्द होता है वह हारमोंस की वजह से होता है और इसे हार्टब्रेक हार्मोन कहा जाता है.

जानिए क्यों दिल टूटने पर होता है दर्द(Breakup)

इंग्लैंड के प्रसिद्ध डॉक्टर ने एक रिसर्च किया जिस पर सामने आया कि दिल टूटने के बाद इंसान के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है और पूरा शरीर झकझोर जाता है. क्योंकि जब इंसान प्यार में होता है तो शरीर में हारमोंस की मात्रा बढ़ती है और इसे कडल हार्मोन कहते हैं. जब इंसान प्यार में होता है तो यह हार्मोन ज्यादा निकलता है.

जब इंसान प्यार में होता है तो फिर गुड हार्मोन डोपामिन ज्यादा निकलता है, लेकिन जैसे ही ब्रेकअप होता है या किसी का प्रेमी उन्हें धोखा देता है तो इस हार्मोन की मात्रा तेजी से कम होती है जिसके बाद इंसान तनाव में रहने लगता है. इसके बाद गुस्सा ज्यादा आता है और इंसान चिड़चिड़ा महसूस करता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

डोपामाइन हार्मोन ज्यादा निकलता है तो इंसान का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और शरीर में दर्द होने लगता है. इसके साथ ही मुंहासे या दाने निकलने लगते हैं. कई इंसान ब्रेकअप की वजह से मर भी जाते हैं.

Share on