Bpsc Teacher: बिहार में बीते महीने ही 1.70 लाख शिक्षक भर्ती को लेकर परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें लाखों की तादाद में अभ्यर्थियों में हिस्सा लिया। वहीं अब इस शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एक अहम नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बीएड पास अभ्यर्थियों पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर आए आदेश के तहत अहम बातें कही गई है। बिहार लोक सेवा आयोग में करीब 69000 प्राथमिक शिक्षक पद पर आवेदन करने वाले बीएड पास अभ्यर्थियों को डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका दिया है। साथ ही कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जो b.ed के साथ डीएलएड की योग्यता भी रखते हैं, वे 9 सितंबर 2023 से 11 सितंबर 2023 तक अपना डीएलएड सर्टिफिकेट वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
यहां पर अपलोड करें अपने सर्टिफिकेट
बीएड और डीएलएड दोनों प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एक क्लीक के साथ पहले लॉगइन करें और उसके बाद डिप्लोमा इन इलेमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) संबंधी प्रमाण-पत्र को अपलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी ने जारी किया जरूरी नोटिस
इसके साथ ही यह भी जान ले कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में करीबन 6 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें b.ed पास अभ्यर्थियों की संख्या 3,90,000 से ज्यादा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्राथमिक शिक्षक पदों से सभी बीएड पास अभ्यर्थियों को बाहर होने का झटका लग गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार में 19 जिलों में बूंदाबांदी, इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी; जाने अपने जिले का हाल
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 को दिए अपने फैसले के आलोक में बिहार सरकार को प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के बारे में फैसला लेने को कहा है। इसके साथ ही बीएड पास अभ्यर्थी भी बिहार सरकार से यह मांग कर रही हैं कि बीएड योग्यता के आधार पर शिक्षक भर्ती पास की है। ऐसे में उन्हें भी भर्ती का मौका दिया जाना चाहिए। ऐसे में अब बिहार सरकार इन अभ्यर्थियों की मांग पर क्या फैसला करती है ये वक्त के साथ ही क्लीयर होगा। हालांकि बता दे की बीपीएससी के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए 4 सितंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू हो गया है। जल्द ही प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा।