मनीषा कोइराला से महिमा चौधरी तक ये बॉलीवुड हसिनाएं दे चुंकी है कैेसर को मात, लंबी लड़ी जंग

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की लाइफ चकाचौंध से जितनी ज्यादा जगमगाती नजर आती है, इसके अंदर की सच्चाई कई बार लोगों को उतना ही झकझोर कर रख देती है। अभिनय के परदे पर अपने दमदार अंदाज में नजर आने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने मुश्किलों का सामना करते हुए ना सिर्फ कैंसर (Bollywood Actress Fight Against Cancer) की जंग लड़ी है, बल्कि उसे मात देकर जिंदगी में वापसी भी की है। इस लिस्ट में खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और किरण खेर (Anupum Kher Wife Kirron Kher) का नाम शामिल है।

किरण खेर

अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर कैंसर की जंग लड़ चुकी है। साल 2021 में किरण खेर की ब्लड कैंसर बीमारी का खुलासा उनके पति अनुपम खेर ने किया था। इस दौरान उनके बेटे सिकंदर खेर ने भी इस बात की पुष्टि कर बताया था कि उनकी मां किरण खेर मुस्कुराते हुए कैंसर का सामना कर रही है। बता दे अब किरण कैंसर को मात दे जिंदगी की जंग जीत चुकी है।

whatsapp channel

google news

 

मनीषा कोइराला

बड़े पर्दे पर लाखों दिलों को अपनी खूबसूरती और अपने दमदार अभिनय से घायल करने वाली मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर से जंग लड़ चुकी है। साल 2012 में उन्हें ओवेरियन कैंसर हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपनी हिम्मत और अपने हौसले के दम पर कैंसर के चौथी स्टेज को मात देकर जिंदगी में वापसी की।

मुमताज

बॉलीवुड में 90 के दशक में अपनी खूबसूरती का जादू चलाने वाली मुमताज ने भी कैंसर की जंग लड़ी है। साल 2002 में मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसके बाद छह कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन ट्रीटमेंट से गुजरने के बाद उन्होंने कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीत ली।

नफीसा अली

नफीसा अली को पेरीटोनियल और ओवेरियन कैंसर हुआ था। ऐसे में उन्होंने कैंसर से काफी लंबी जंग लड़ी और फाइनली कई कीमोथेरेपी और कई सर्जरी से गुजरने के बाद आज वह पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी रही है।

ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप कैंसर की जंग लड़ चुकी है। ताहिरो को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। गौरतलब है कि ब्रेस्ट कैंसर हो जाने पर अक्सर लोग इस बात पर खुलकर बात करने से हिच-किचाते हैं, लेकिन ताहिरा ने ना सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ी बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया। ताहिरा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी के बारे में ना से बात की, बल्कि अपने बोल्ड अंदाज की तस्वीरें शेयर कर लोगों को जागरूक भी किया कि- यह एक बीमारी है इसे छिपाने की नहीं, इसका इलाज कराने की जरूरत है।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे साल 2018 में मेटास्टैटिक कैंसर से जुड़ चुकी है। बीमारी का पता चलने के बाद वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थी। इस दौरान सोनाली ने ना सिर्फ कैंसर को मात देते हुए लंबी जंग लड़ी, बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया। वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह खुश है कि कैंसर को हराने के बाद वह अपने बच्चों को बड़ा होते अब देख सकती है।

हमसा नंदिनी

हमसा नंदिनी ने साल 2021 में अपने जन्मदिन के दिन अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बेहद स्ट्रांग मैसेज दिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी कैंसर की जंग के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया- क्योंकि 40 साल पहले उन्होंने अपनी मां को इस बीमारी के कारण खो दिया था, तो उन्हें डर था कि वह अपने कैंसर से जंग नहीं लड़ पाएंगी या नहीं… लेकिन उन्होंने हिम्मत की और वह अपनी जिंदगी में लौट आई। उन्होंने लिखा कि- वह इस बीमारी को उनके जीवन को परिभाषित नहीं करने देंगी… हमसा ने कहा- मैं हंसकर लडूंगी और जीत कर दिखाऊंगी।

छवि मित्तल

फेमस यूट्यूब पर और टीवी एक्ट्रेस छवी मित्तल भी कैंसर की जंग लड़ चुकी है। दरअसल छवी मित्तल को अपने रूटीन चेकअप के दौरान अपनी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसका इलाज करवाया और अपने इलाज की कुछ तस्वीरों को भी शेयर की। छवि जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह कैंसर को मात देकर जिंदगी में वापसी कर चुकीं हैं।

महिमा चौधरी

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए खासा अलग पहचान बनाने वाली मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी कैंसर की जंग लड़ चुकी है। महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर था और हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी पूरी दर्द भरी दास्तां फैंस के साथ साझा की थी। महिमा चौधरी ने हाल ही में कैंसर को मात देकर अपनी जिंदगी में वापसी की है और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

Share on