बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे विलन है, जिन्होंने हीरो से ज्यादा नेम और फेम कमाया है। इसमें बॉब क्रिस्टो (Bob Christo) का नाम भी शामिल है। हिंदी फिल्म जगत में बॉब क्रिस्टो बेस्ट विलन (Best villain In Bollywood Bob Christo) के तौर पर जाने जाते थे। हर कोई उनके अभिनय का मुरीद है। बॉब क्रिस्टो (Bob Christo Movies) ने हिंदी फिल्मों में हीरो से पंगा लेने से लेकर हीरोइन की इज्जत पर हाथ डालने तक हर किरदार को इतनी बारीकी से निभाया कि उनके अभिनय की छाप आज भी लोगों को याद रहती है।
बॉब क्रिस्टो का जिंदगी सफरनामा
बॉब क्रिस्टो ज्यादातर फिल्मों में अंग्रेजी अफसर (Bob Christo Role In Bollywood Movie) के किरदार में नजर आते थे। वह अंग्रेजी अफसर के तौर पर हिंदुओं पर जुल्म ढहाने के लिए बखूबी पहचाने भी जाते थे। दरअसल बॉब विदेशी ही थे, उनका जन्म भी विदेश में ही हुआ था। बता दें बॉब क्रिस्टो का जन्म 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई जर्मनी से की थी। थिएटर में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात हेल्गा नाम की लड़की से हुई।
मुलाकातें बढ़ने लगी और दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने बहुत जल्दी शादी करने का फैसला कर लिया। बॉब क्रिस्टो और हेल्गा के तीन बच्चे हुए। इस तरह उनकी जिंदगी आगे बढ़ती रहीं, लेकिन एक दिन अचानक एक कार एक्सीडेंट में उनकी पत्नी का निधन हो गया, जिसके बाद वह अपने बच्चों को एक अमेरिकन कपल को सौंपकर आर्मी असाइनमेंट पर चले गए।
बॉब का बॉलीवुड सफर
बॉब क्रिस्टो ने पहली बार 1970 में परवीन बॉबी की तस्वीर एक कवर पेज पर देखी और उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए। परवीन बॉबी (Parveen Bobi) से मिलने भारत आने के बाद बॉब की मुलाकात चर्चगेट के पास एक फिल्मी यूनिट से हुई। बातचीत करने के बाद पता चला कि इस यूनिट का कैमरामैन अगले ही दिन द बर्निंग ट्रेन के सेट पर परवीन बॉबी से मिलने वाला है। अगले दिन कैमरामैन की मदद से बॉब ने भी परवीन से मुलाकात की।
पहली ही मुलाकात में उनकी दोस्ती परवीन से हो गई। परवीन बॉबी की मदद से ही वह हिंदी सिनेमा जगत में भी एंट्री कर पाए। इसके बाद साल 1978 में अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अभिनय को हर किसी ने सराहा। पहली ही फिल्म से मिली प्रसिद्धि ने उन्हें लगातार कई फिल्में दिलाई और वह अभिनय की दुनिया में अपना नाम कमाते गए।
बॉब क्रिस्टो ने अपने अभिनय के सफर में सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू और अंग्रेजी भाषाओं में करीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अपने अभिनय के सफर में ऊंचाइयां छूते हुए बॉब क्रिस्टो ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 20 मार्च 2011 को बॉब क्रिस्टो की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022