बच्चों के किसी बड़े मुकाम को हासिल करने की खुशी हर माता-पिता की जिंदगी में हमेशा सर्वोपरि होती है। यह बात हम नहीं खुद अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन कह रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी बेटी इशिता शुक्ला से जुड़ी एक खुशखबरी साझा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला करिअप्पा ग्राउंड में होने वाली एनसीसी की परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हिस्सा लेंगे जिसे लेकर वह काफी उत्साहित है।
एक पिता के रूप में गर्व का पल मेरे लिए आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के समक्ष मेरी बिटिया इशिता शुक्ला @HQ_DG_NCC में आज हिस्सा लेगी …
जय हिंद ???????? pic.twitter.com/c6R4MytxI1— Ravi Kishan (@ravikishann) January 28, 2022
सांसद ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
भाजपा सांसद रवि किशन ने इस दौरान अपनी बेटी के इस पल को लेकर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया। इस दौरान उन्होंने एक पिता के रूप में अपने गर्व का एहसास जताते हुए लिखा- आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष मेरी बेटी इशिता शुक्ला परेड में हिस्सा लेंगी, जय हिंद…। इस दौरान भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनी बेटी की एक तस्वीर को भी शेयर किया है। इस तस्वीर में उनकी बेटी एनसीसी की वर्दी पहने हुए नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर करीब 12:00 बजे दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के सभी छात्रों के जज्बे और देश सेवा के उनके बुलंद इरादों की तारीफ की।
गौरतलब है कि इस एनसीसी कैंप में देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 500 सहायक स्टाफ और 300 लड़कियों सहित हजार कैंडिडेट्स ने भाग लिया था। इस दौरान इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने का निरीक्षण भी क्रेडिट कोर के जवानों द्वारा किया गया।