बिपिन रावत के साले ने शेयर किया शादी की पुराने यादें, बताया जनरल के पिता खुद मांगे थे बहन का हाथ

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के भाई सोशल मीडिया पर एक बार फिर भावुक नजर आए। इस दौरान उन्होंने बहन की शादी की तस्वीर साझा की। दरअसल शुक्रवार को मधुलिका रावत के भाई ने अपनी बहन की 35 साल पहले हुई शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि- कैसे जनरल रावत के पिता ने उनकी बहन का हाथ अपने बेटे के लिए मांगा था। इस पल को याद कर एक बार फिर भावुक हो गए।

भावुक हुए मधुलिका रावत के भाई

बिपिन रावत

गौरतलब है कि शुक्रवार को जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को अंतिम विदाई दी गई। वहीं अंतिम विदाई के साथ देश के हर कोने में जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा का नारा गूंजा। दूसरी ओर मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने कहा कि किस्मत ने उन दोनों को साथ मिलाया था और किस्मत ही उन्हें एक साथ ले गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की शादी की तस्वीर साझा करते हुए कहा- उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत ने मेरी बहन का हाथ अपने बेटे विपिन रावत के लिए मांगा था। जनरल रावत के पिता भी सेना के अधिकारी थे। उन्होंने मेरे पिता स्वर्गीय मृगेंद्र सिंह को पत्र लिखा था और इस शादी की बातचीत की शुरुआत की थी।

मध्यप्रदेश में रहता है परिवार

बिपिन रावत

मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह का परिवार मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सुहागपुर का रहने वाला है। यशवर्धन सिंह ने बताया हमारे नाना जी लखनऊ में रहते थे और वही 1960 के दशक में मधुलिका रावत का जन्म हुआ था। इस दौरान उन्होंने एक बेहद अजीब संयोग का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि बेहद सुखद संयोग है कि उनका जन्म पता ’25 अशोक मार्ग’ है और उनका विवाह दिल्ली में ’25 अशोक मार्ग’ में हुआ था।

बिपिन रावत

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के एक साथ निधन की खबर ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दौरान जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस खबर के बाद देशभर में शोक का माहौल है।