क्या है बिपरजॉय तुफान? 25 साल बाद गुजरात से टक्कर, जाने दिल्ली-यूपी बिहार पर कितना असर

Cyclone Biparjoy Live Update, What Is Cyclone Biparjoy: गंभीर चक्रवात बिपरजॉय का खतरनाक तूफान गुजरात के तट से टकराने वाला है। ये तूफान गुजरात के पास दक्षिण पूर्वी अरब सागर में पहुंचेगा। मौसम विभाग में बिपरजॉय तूफान को लेकर पहले भी कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आंधी तूफान का भी अंदेशा है। 15 जून यानी आज दोपहर के बाद से बिपरजॉय तुफान कभी भी जखाऊं बंदरगाह, मांडवी और कराची से होकर गुजरेगा। वही 16 जून को यह राजस्थान में दस्तक देगा। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से हवा की गति 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि स्थिति को देखते हुए सब राज्यों को इससे निपटने के लिए पहले से अलर्ट रहना होगा।

बिपरजॉय तुफान को लेकर पहले से अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक साइक्लोन विपक्ष में मंगलवार को थोड़ा कमजोर पड़ गया था, लेकिन इसका खतरनाक रूप अब गुजरात की और लगातार बढ़ता जा रहा है। आज तूफान कच्छ जिले के सौराष्ट से टकराने वाला है। ऐसे में तूफान के टकराने से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैजखौपुर। इसके साथ ही गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी और बारिश भी हो सकती है।

किन चीजों को हो सकता है नुकसान

चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से रेलवे ओवरहेड, बिजली लाइनें, सिग्नल, सिस्टम सभी बाधित हो सकते हैं। वहीं राज्य में फसलों और वृक्षारोपण के साथ-साथ बागो को भारी नुकसान होगा। चक्रवात के कच्छ और जख्मों से टकराने की आशंका जताई गई है। ऐसे में मछुआरों और नमक व्यापारियों को भारी नुकसान हो सकता है। वही गुजरात के अलावा पाकिस्तान के आसपास के पश्चिमी क्षेत्रों में सक्रिय शुष्क हवाओं के कारण चक्रवात तुरंत कमजोर भी पड़ सकता है।

किन राज्यों पर पड़ सकता है असर

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस चक्रवात का असर गुजरात के अलावा राजस्थान मध्य, प्रदेश, बिहार, गोवा पर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान राजस्थान में 16 जून को दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में 45 से 55 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। वहीं 17 जून को जोधपुर उदयपुर और अजमेर संभाग हिस्सों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा बात अन्य राज्यों की करें तो मौसम विभाग में मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अगले 24 घंटे को लेकर आंधी बारिश तूफान की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के ज्यादातर जिले इसलिए प्रभाव में आ सकते हैं ऐसे में कई जगहों पर प्रपात और बिजली गिरने की भी संभावना है मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की है।

इसके साथ ही भारतीय तट की और चक्रवाती तूफान तेज गति से बढ़ रहा है। इसका प्रभाव गोवा में पहले से ही नजर आना शुरू हो गया है, क्योंकि समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही है। फिलहाल पर्यटकों को समुद्र तटों पर जाने से रोक दिया गया है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली और दिल्ली एनसीआर पर भी बिपरजॉय का असर दिखने की उम्मीद नहीं है। हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जरूर है।

बिपरजॉय के कारण अलर्ट पर केन्द्र और राज्य सरकारें

मालूम हो कि बिपरजॉय चक्रवात को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सभी अलर्ट पर हैं। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 और एससीआरएफ की 12 टीमें पहले से तैनात हैं। वही आर्मी भी अलर्ट पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह खुद लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी बिपरजॉय को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Kavita Tiwari