Biparjoy Cyclone Weather Effect And Mansoon: गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब अरब सागर में बने बिपरजॉय चक्रवात की रात 10:00 बजे राजस्थान में एंट्री हो गई है। बाड़मेर में भारत-पाक बॉर्डर के पास रण क्षेत्र जो गुजरात और पाकिस्तान से लगा हुआ है, वहां चक्रवात प्रवेश कर चुका है। शुरुआती दौर में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, जोधपुर और जालौर में मौसम चक्रवात की दस्तक के साथ ही बदल गया है। आंधी के साथ बारिश का कहर जारी है। वही तूफान के असर को देखते हुए जोधपुर यूनिवर्सिटी में 16 और 17 जून को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। साथ ही आपदा विभाग में कई जिलों में पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में जारी हुआ बिपरजॉय का अलर्ट
आपदा विभाग की ओर से बिपरजॉय तूफान के हालातों को देखते हुए 24 घंटे में तूफान से जयपुर, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं विभाग की ओर से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली आंधी-तूफान वाली हवाओं को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे इससे पहले बिपरजॉय का असर जालौर जिले के सांचौर में 3:00 बजे के बाद अचानक नजर आया। हवाएं तेज चलने लगी और बारिश के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जैसलमेर में भी बारिश का कहर जारी है।
बता दे गुरुवार शाम तक बिपरजॉय तूफान गुजरात के जखाऊ पोर्ट से आकर टकराया। यह गुजरात के ही मांडवी पोर्ट और पाकिस्तान के कराची पोर्ट के बीच में है। गुजरात के बाद देर रात 10:00 बजे इसने राजस्थान में एंट्री की और दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर इसका असर देखने को मिला। वहीं 16 जून की दोपहर तक यह साइक्लोन डिप्रेशन के रूप में राजस्थान में प्रवेश करेगा और 17 जून तक जोधपुर के नजदीक आने तक लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो सकता है।
किन राज्यों पर पड़ेगा दीपक जॉय तूफान का असर
मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय का असर गुजरात के अलावा राजस्थान और पाकिस्तान के तटों से सटे इलाकों में दिखाई देगा। 15 जून को बिपरजॉय तूफान गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और मांडवी में दस्तक दे चुका है। वहीं अब इसमें देर रात राजस्थान का रुख कर लिया है और धीरे-धीरे पाकिस्तान की तरफ जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी तटों से सटे सभी इलाकों में विपक्ष और तूफान के चलते पहले से ही एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, एसडीआरएफ, कोस्ट गार्ड के अलावा सेना सहित कई टीमें पहले से रेड अलर्ट पर है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024