सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक फिल्म, रणवीर कपूर या रितिक रोशन कौन निभाएगा ‘दादा’ का किरदार?

पिछले कुछ समय की बात करें तो बॉलीवुड में बायोपिक्स का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। बहुत सारी बायोपिक्स ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। खास करके स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर बनाए गए बायोपिक कुछ ज्यादा ही सफल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आप महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक को ले सकते हैं ।

सौरव गांगुली

आर्थिक सफलता को देखते हुए बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स बायोपिक की तरफ कुछ ज्यादा ही रुख कर रहे हैं । अब खबर आ रही है कि हमारे दादा   सौरव गांगुली जो कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष है, उनके बायोपिक बनाने की तैयारी चल रही है। फिल्म कंपनी लव फिल्म्स ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह सौरव गांगुली की बायोपिक प्रोड्यूस करने जा रही है ।

रणवीर कपूर या रितिक रोशन कौन निभाएगा ‘दादा’ का किरदार?

रणवीर कपूर या रितिक रोशन

सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने की खबर जब बाहर आई चर्चाएं शुरू हो गई थी कौन वह एक्टर है जो इस किरदार के साथ न्याय कर पाएगा। गांगुली इस रोल के लिए अपनी पहली पसंद रणवीर कपूर के रूप में जाहिर की है। वही बहुत सारे फैंस का मानना है कि इस रोल के साथ बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी फिट बैठते हैं। 13 जुलाई को लव रंजन के द्वारा इस फिल्म की घोषणा की गई थी। हालांकि अभी लीड रोल के लिए कास्टिंग शुरू नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि रणबीर कपूर और रितिक रोशन इस रेस में सबसे आगे हैं।

सौरव गांगुली

 

सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को बहला कोलकाता में हुआ था। उनकी गिनती भारतीय टीम के सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का भी लोहा हर जगह मनवाया था । भारत के सफल बाएं हाथ बल्लेबाजों में उनकी गिनती सबसे ऊपर होती है। अभी वह बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं । अपने दौर में वह इतने पॉपुलर हुआ करते थे कि लोग उन्हें कई निकनेम से बुलाते थे । उन्हें बंगाल टाइगर , प्रिंस ऑफ कोलकाता , महाराजा जैसी उपाधि से भीं नवाजा गया ।

Manish Kumar