Wednesday, November 29, 2023

बिहारः मैट्रिक परीक्षा देने गयी महिला को हुई प्रसव पीड़ा,’इम्तिहान’ रख दिया बच्चे का नाम रखा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की शांति कुमारी ने शिक्षा को लेकर एक नई मिसाल पेश की है। दरअसल शांति कुमारी अपनी प्रेगनेंसी की परवाह न करते हुए चल रहे मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी। इस दौरान उसे लेबर पेन हुआ इसके बावजूद उसने अपनी परीक्षा अधूरी नहीं छोड़ी हिम्मत जुटाई और अपनी परीक्षा पूरी की। कॉपी लिखने के बाद उसने सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ मधुमिता को अपनी बात बताई।

केंद्र अधीक्षक ने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल सलाम अंसारी को दी। जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस भेजा। इसके बाद शांति कुमारी के पति बिरजू साहनी अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। यहां पर डॉक्टर और नर्स ने शांति के साहस को सलाम करते हुए इलाज शुरू किया और शुक्रवार की देर रात 1 प्यारे बेटे को जन्म दिया।

आपको बता दें कि शांति और उसका बेटा दोनों स्वास्थ्य शांति के पति बिरजू साहनी ने बताया कि परिवार के लोग शांति को इस साल परीक्षा छोड़ देने की सलाह दे रहे थे। लेकिन शांति ने परीक्षा देने का फैसला किया तो पूरा परिवार उनके साथ खड़ा हो गया बिरजू को शांति जैसे शासित पत्नी पर गर्व है।

 
whatsapp channel

दरअसल शादीशुदा शांति को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी भी निभानी थी। दोनों ही जिम्मेदारियां शांति ने बखूबी निभाया। डिलीवरी डेट करीब होने के बावजूद शांति ने अपनी परीक्षा नहीं छोड़ने का फैसला लिया और वह महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में खुशी-खुशी शामिल हुए। इसके बाद शांति ने बताया कि उनके सामने दो-दो इम्तिहान एक साथ आ गए। ऐसे में वह अपने बच्चे को इम्तिहान के नाम से बुलाएगी। शांति के हौसलों को लोग सलाम कर रहे हैं

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles