बिहार में मानसून की दुबारा वापसी, अगले 2 दिन झमाझम बरसेंगा पानी, फटाफट जाने अपने शहर का मौसम

Bihar Monsoon Update: बिहार में एक बार फिर मौसम की सक्रियता नजर आ रही है, जिसके चलते राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इस दौरान उत्तर बिहार में बारिश की संभावना कम ही नजर आ रही है। बुधवार को राज्य के 12 जिलों में 31 जगह पर झमाझम बारिश हुई। इस दौरान राजधानी पटना के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ ठंडा मौसम रहा। साथ ही कई जगहों पर बारिश के कारण पूरे दिन आंशिक बादल छाए रहें। वहीं दानापुर और फुलवारी में बारिश की तीव्रता देर शाम बढ़ गई।

अगले दो दिनों में होगी बारिश(Bihar Monsoon Update)

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 8 और 9 सितंबर को राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी पटना समेत दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार के कई इलाकों में 8 सितंबर को ज्यादातर जगहों पर बारिश होगी। वहीं 9 सितंबर को राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही अन्य सभी जिलों में चिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

बुधवार को इन जिलों में हुई झमाझम बारिश

बात बीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दें कि मुजफ्फरपुर में मानसून की सक्रियता सबसे ज्यादा नजर आ रही है। बुधवार की दोपहर से ही यहां पर तेज हवाएं चली, जिसके बाद देर शाम झमाझम बारिश हुई। ऐसे में जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। तो वही सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और पूर्व हवा चलने से उमेश्वरी गर्मी भी पड़ रही है। वहीं बुधवार को मुजफ्फरपुर 6.02 एमएम बारिश दर्ज की गई। वही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

अगले दो दिन एक्टिव रहेगा मानसून

मौसम के हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने 9 और 10 सितंबर को भी बारिश की सक्रियता जताई है। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी, तो वहीं कुछ जगहों पर तापमान में गिरावट हो सकती है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान जहां अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहता वही न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बिहार को हाथ लगी दो सोने की खान! इन शहरों की जमीन से निकला सोना, जाने कब से शुरु होगी खुदाई?

Share on