बिहार मे मौनसून फिर हुआ सक्रिय, 9 अगस्त तक झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी

Bihar Weather News: बिहार में मानसून की सक्रियता एक बार फिर से देखी जा रही है। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में आज रविवार को झमाझम बारिश देखने को मिली है। धीरे-धीरे मानसून की रफ्तार अब बढ़ रही है। इस झमाझम बारिश से लोगों को जहां एक तरफ भारी उमस से राहत मिल गई है वहीं दूसरी तरफ धान की रोपाई का काम भी अब किसानों के लिए सुलभ माना जा रहा है।

9 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश

बिहार के लिए मौसम विभाग ने रविवार को पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया और अलर्ट भी जारी किया । मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा ऐसा कहा गया कि 9 अगस्त तक उत्तर बिहार में मानसून काफी सक्रिय रहने वाला है, वहीं दक्षिण बिहार के भी कई हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- बिहार के 49 रेलवे स्टेशन की नजारा एयरपोर्ट के जैसा होगा हाइटेक, जाने क्या-क्या बदलेगा और कब?

देखा जाए तो अभी तक प्रदेश में सामान्य से 49 प्रतिशत कम बारिस हुई है। सामान्य तौर पर  मानसून की अवधि में 550.5 मिलीमीटर की बारिश होती है लेकिन इस बार मात्र 295.5 मिलीमीटर की ही बारिश ही  दर्ज की गई है। मौसम विभाग के द्वारा मुजफ्फरपुर, छपरा, पटना, नालंदा, मुंगेर, गया, जहानाबाद सहित कई जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

मौसम विभाग ने दी किसान को ये सलाह

वहीं मौसम विभाग ने अब तक मानसून की अवधि में बिहार में कम बारिश की वजह से सूखे का खतरा भी बताया है। इस बार धान की बीजों की रोपाई 35 फ़ीसदी कम हुई है। मौसम विभाग के द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि 9 अगस्त तक अच्छी वर्षा होने की संभावना है। इस बीच अकिसान धान की बुवाई या फिर रोपाई  कर सकते हैं।  मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए  खुले मैदान और खेतों से दूर रहने की सलाह दी है। लोगों से अपील की है कि बारिश के समय बड़े पेड़, बिजली के खंभे से दूरी बनाए रखें और बारिश की स्थिति में पक्के मकान में शरण ले।

Share on