जन्म और मृत्यु के आंकड़े ऑनलाइन दिखाने वाला पहला राज्य बनेगा बिहार, ई-मेल से मिलेगा मृत्यु प्रमाण पत्र

अब बिहार के प्रत्येक शहरो और ग्रामीण इलाकों के हरेक दिन का जन्म और मृत्यु का डाटा एक ही क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगा, इसे लोग ऑनलाइन देख पाएंगे। राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही इसके लिए पोर्टल बनाया जाएगा। बता दे कि बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां नियमित रूप से जन्म और मृत्यु के आकड़े उपलब्ध कराये जाएंगे। आइटी विभाग द्वारा पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है। अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को सरकारी ऑफिस का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

कोविड महामारी के दौर मे कोरोना की वजह से मरनेवाले लोगों की मौत के आकड़े जारी करने को लेकर काफी सवाल जवाब हुए थे, और सरकार पर आरोप लगाया गया था कि वह वास्तविक आकड़े छुपा रही है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सभी राज्यों व केंद्र सरकार को ऐसे आंकड़ों को सार्वजनिक करने के निर्देश जारी किए गए थे। राज्य सरकार ने इस निर्देश पर अमल करते हुए यह पहल शुरू की गई है, जो आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के लिए नजीर बनेगी।

पोर्टल का निर्माण होते ही उस पर प्रत्येक ज़िला का जन्म और मृत्यु के आंकड़े नियमित रूप से अपडेट किए जाएंगे। यह अपडेट करने की जिम्मेदारी शहरी और ग्रामीण निकायों के जन-प्रतिनिधियों को दी गई है। वार्ड पार्षद और मुखिया द्वारा अपने क्षेत्र में होने वाले जन्म और मृत्यु का ब्यौरा नियमित रूप से भेजा जाएगा , इसके बाद शहरी निकाय व ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारी की सहायता से उसे पोर्टल पर डाला जाएगा।

ई-मेल के माध्यम से मिलेगा डिजिटल कापी

बिहार सरकार द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र की डिजिटल कापी ई-मेल के माध्यम से दिये जाने की भी योजना शुरु करने की बात की जा रही है। इसी साल के मई महीने में ही इस नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सभी नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों को इसके लिए आदेश जारी किए गए थे। बीपीएल परिवारों के अंतर्गत सूचीबद्ध लोगों को निबंधित डाक से मृत्यु प्रमाण पत्र भी भेजा जा रहा।

whatsapp channel

google news

 
Share on