Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई शिक्षक भर्ती नियमावली पर स्वीकृति की मुहर लगा दी है, जिसके साथ राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1,78,026 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक पर मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही नई नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया बीपीएससी की परीक्षा के तहत की जाएगी। ऐसे में नए बहाल हुए शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा।
कैसे होगी बिहार शिक्षकों की नियुक्ति
बिहार सरकार के नई शिक्षक नियमावली के बाद कक्षा 1 से 12 तक के लिए शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। नियुक्ति प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। साथ ही तय मूल वेतन के साथ भत्ते और पेंशन की स्वीकृति भी दे दी गई है, जिसके बाद जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभियाचना बीपीएससी को भेज दी जाएगी। विद्यालय के शिक्षकों को 44,130 रुपए से लेकर 55,610 रुपए तक ग्रॉस वेतन दिया जाएगा। मई महीने में इससे जुड़ा विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में 1.78 लाख शिक्षकों की होगी बहाली, अभी-अभी कैबिनेट की लगाई मुहर
राज्य सरकार उठाएगी शिक्षकों के वेतन का खर्चा
गौरतलब है कि बिहार के शिक्षकों की इस बंपर बहाली से राज्य सरकार पर 5,994 करोड़ का अनुमानित वार्षिक खर्च बढ़ जाएगा। बता दे यह खर्चा से 12वीं के शिक्षकों की सैलरी से बढ़ेगा। वही बात प्रारंभिक से मध्य स्कूल में नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की सैलरी भुगतान की करें, तो बता दें कि इस पर सरकार का कुल 4,629 करोड रुपए का अनुमानित खर्च सालाना आएगा।
क्या होगा का शिक्षक नियुक्ति सिलेबस और पैटर्न
इसी के साथ बीपीएससी परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के बारे में भी जान लीजिए। बता दें कि सभी जिलों में बीपीएससी परीक्षा के तहत इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सभी जिलों की रिक्तियां मंगवाने के बाद बीपीएससी जल्द ही इस पर विज्ञापन जारी करेगी। वहीं सिलेबस और पैटर्न की तैयारी पर फिलहाल काम चल रहा है, जल्दी बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का सिलेबस और उसका पैटर्न भी तैयार कर पूरी जानकारी साझा करेगा।
ये भी पढ़ें- शिक्षकों के लिए आ गया नया सैलरी प्लान, जाने कितनी मिलेगी सैलरी
नई शिक्षक नियमावली के तहत शिक्षकों का वेतन कितना होगा?
- कक्षा 1 से 5 तक- मूल वेतन ₹25000, ग्रॉस सैलरी ₹44130
- कक्षा 6 से 8 तक- मूल वेतन ₹28000, ग्रॉस सैलेरी ₹49050
- कक्षा 9 से 10 तक- मूल वेतन ₹31000, ग्रॉस सैलरी ₹53970
- कक्षा 11वीं से 12वीं तक- मूल वेतन ₹32000, ग्रॉस सैलेरी ₹55610
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024