बिहार: BDO साहब के घर रेड में मिली अकूत संपत्ति, नौकरी के कुछ ही सालों में बन गए करोड़पति

बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य को भ्रष्टाचार (Corruption in Bihar) मुक्त करने की दिशा में लगातार छापेमारी कर रही है। राज्य की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) ने इसी कड़ी में सीतामढ़ी के बाजपट्टी के BDO संजीत कुमार (BDO Sanjit Kumar) पर अपना शिकंजा कसते हुए छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान BDO की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ। आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने BDO के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड मारी। अलग-अलग टीम ने तीनों ठिकानों को खंगालते हुए BDO की काली कमाई का पूरा लेखा-जोखा तैयार किया।

Economic Raid at Bihar BDO Sanjit Kumar House

कोरोड़ों के मालिक निकले BDO साहब

गौरतलब है कि कार्रवाई के दौरान एडीजी नैयर हसनैन खान ने पुष्टि करते हुए बताया कि- संजीत कुमार का पटना में गोपालपुर थाना के तहत बैरिया के अब्दुलचक में घर है। ईओयू की एक टीम इस घर पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं दूसरी टीम ने धनरूआ के नरौली गांव में उनके घर पर छापेमारी कर मामले का खुलासा करने में जुटी है, जहां उनका पुश्तैनी घर है। जबकि तीसरी छापेमारी की टीम उनके सीतामढ़ी के बाजपट्टी स्थित सरकारी आवास पर पहुंच उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है।

Economic Raid at Bihar BDO Sanjit Kumar House

whatsapp channel

google news

 

मालूम हो कि सरकारी पद पर रहते हुए BDO संजीत कुमार भ्रष्टाचार कर भारी ऊपरी कमाई कर रहे हैं। सरकारी नौकरी का दुरुपयोग कर वह लगातार भ्रष्टाचार की काली कमाई से अपनी अकूत संपत्ति बना रहे हैं। उन पर सरकारी नौकरी का दुरुपयोग करने का भी आरोप है।

Economic Raid at Bihar BDO Sanjit Kumar House

सीतामढ़ी में लगातार इनके बारे में ईओयू को कई शिकायतें मिली, जिसके बाद एडीजी के निर्देश पर एक टीम को इस मामले की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान BDO पर लगे आरोप सही मिले।

Economic Raid at Bihar BDO Sanjit Kumar House

वहीं मामले की जांच कर रही ईओयू की टीम ने BDO संजीत कुमार के पास से 1 करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रूपये की काली कमाई बरामद की है। फिलहाल इस मामले पर पटना में 31 जनवरी को एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच पड़ताल जारी है।

Share on