9.9 करोड रुपए से बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड का किया जाएगा कायाकल्प, इन सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड

Ramchandrapur Bus Stand: स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बिहारशरीफ शहर सजने लगा है. काफी लंबे समय से बिहार शरीफ के बीच में बने रामचंद्रपुर बस स्टैंड के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी. इसको लेकर कई बार पहले निरीक्षण भी हुआ था.

बुधवार को टीम के साथ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रामचंद्रपुर बस स्टैंड आए थे. डीएम के साथ नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी से जुड़े कई अधिकारी भी यहां पर पहुंचे थे. इस बस स्टैंड के जीर्णोद्धार की खबर मिलते ही वार्ड पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता भी बस स्टैंड पहुंच गए.

आधुनिक रूप से बस स्टैंड का होगा कायाकल्प

9.1 करोड रुपए खर्च करके रामचंद्रपुर बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाएगा. इस बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह से लेकर डीलक्स शौचालय तक का प्रबंध होगा. बस स्टैंड की पूरी रूपरेखा आधुनिक तरीके से बनाई जाएगी. सुरक्षा के साथ यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी जाएगी. बस स्टैंड का कायाकल्प बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा.

Also Read: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

whatsapp channel

google news

 

जाने कैसा है Ramchandrapur Bus Stand

16000 वर्ग मीटर में बना है यह बस स्टैंड

2023 24 के लिए 77 लाख 87400 में हुई इसकी बंदोबस्ती.

रोजाना 150 बसों का होता है यहां से परिचालन.

शेखपुरा, नवादा, रांची, बोकारो, धनबाद, कोलकाता सहित कई जगहों के लिए यहां से चलती है बसे.

इन सुविधाओं से लैस होगा रामचंद्रपुर बस स्टैंड- देखें लिस्ट

सड़क एवं पार्किंग क्षेत्र का निर्माण


बस डिपो

Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश


शौचालय ब्लॉक (महिला एवं पुरुष )


150 मीटर नई चाहरदीवारी का निर्माण


पुरानी बाहरदीवारी का जीर्णोद्धार


आधुनिक प्रवेश द्वार


विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन


टिकट काउंटर


पौधा रोपण एवं हार्टीकल्चर


सीसीटीवी


रैन बसेरा

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ेगा बिजली बिल, जल्द तय होगी बिजली बिल की नई दरें , जाने डीटेल्स

Share on