अब बिहार में 10 से 4 होगी स्कूल की टाइमिंग, विधानसभा में केके पाठक पर भड़के नीतीश कुमार

Bihar School Timings: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नीतीश कुमार ने बड़ा आदेश दिया है. इस दौरान बिहार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने केके पाठक के द्वारा जारी किए गए टाइमिंग और उनके फैसलों पर सवाल खड़े किए.

नीतीश कुमार ने बदला स्कूल का टाइमिंग

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों के टाइमिंग को लेकर बड़ा आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने सुबह 9:00 से 5:00 तक स्कूलों की टाइमिंग पर नाराजगी जताई है और कहा है कि स्कूलों का टाइमिंग 10 से 4 होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम भी स्कूलों में पढ़ते थे और 9 से 5 स्कूल ठीक नहीं है आज ही मैं इस विषय पर अधिकारियों से बात करूंगा.

केके पाठक पर नाराज हुए नीतीश कुमार

सामने आई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केके पाठक को पहले ही सुबह 10 से 4:00 तक स्कूल संचालन करने का आदेश दिया था लेकिन इस आदेश की अनदेखी की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केके पाठक को आज ही बुलाकर वह बात करेंगे आखिर क्यों उन्होंने मेरी बात नहीं मानी.

शिक्षकों को मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 9 से 5 बजे तक स्कूल का टाइमिंग ठीक नहीं है. आपको बता दे केके पाठक द्वारा दिए गए स्कूल के टाइमिंग के आदेश के बाद शिक्षकों में काफी नाराजगी थी और ठंड के मौसम में भी सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक उन्हें ड्यूटी करना पड़ता था. नीतीश कुमार के इस आदेश के बाद निश्चित है शिक्षकों को राहत मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

आपको बता दे सुबह 9:00 से 5:00 तक स्कूल को लेकर शिक्षकों ने विरोध भी किया था. अब विपक्षी दल के विरोध के बाद स्कूल का टाइम नीतीश कुमार ने बदल दिया है. नीतीश कुमार का कहना है कि स्कूल का यह टाइम ठीक नहीं है.

Share on