Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी पटना सहित 25 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कैमूर, नवादा और रोहतास में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना के चलते पहले ही चेतावनी भी जारी कर दी है। बता दे कि रविवार को पटना में कुछ देर तक हुई झमाझम बारिश के बाद उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। तो वहीं कई जिलों में अभी भी पारा 35 के आंकड़े के पार है।
पटना में आज होगी झमाझम बारिश(Bihar Rain Alert)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी पटना और बेली रोड के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। वहीं अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं बीते कुछ घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश औरंगाबाद में हुई। बता दे यहां 158 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं पटना में रविवार को देर शाम कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद 2.7 डिग्री सेलसियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में झमाझम होगी बारिश
बता दे राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश तो कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के चलते पटना सहित 20 जिलों का पारा नीचे आ गया है। वहीं मुजफ्फरपुर में भी मानसून की सक्रियता नजर आ रही है। रविवार को सुबह 11:00 बजे से ही जिले के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। वहीं करीब एक घंटे हुई लगातार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। इस दौरान जिले के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, तो कई हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ पूरवा हवा चली।
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार करेगी सूखे की मार झेल रहे किसानों की मदद, फ्री बीज और फ्री बिजली देने की घोषणा
वही मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी पटना सहित कई जिलों में इसी तरह के हालात की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी पटना, भागलपुर, गया, कैमूर, रोहतास, सीवान, बांका, नवादा और मुजफ्फरपुर में सोमवार मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ वज्रपात और आसमानी बिजली को लेकर भी लोगों को सचत रहने की सलाह दी है।