खत्म हुए NDA! RJD, JDU, HAM ने बुलाई विधायकों की बैठक, नीतीश छोड़ सकते हैं NDA गठबंधन, तेजस्वी संग करेंगे मंथन

बीते कुछ दिनों में एनडीए (NDA) के बीच हुई अंदरूनी कलह के चलते बिहार की राजनीति (Bihar Politics) का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मंगलवार का दिन बिहार की राजनीति में कुछ नए उलट-फेर लेकर आ सकता है। इतना ही नहीं मंगलवार के दिन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश की सियासत का यह बदलता समीकरण मंगलवार को कई बड़े बदलाव ला सकता है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को सभी नेताओं के साथ बैठक करके एनडीए में रहने और ना रहने के अपने फैसले पर फाइनल स्टैंप लगाने का मन बना लिया है।

बदल रहा बिहार की राजनीति का समीकरण

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के विधायकों के साथ 11:00 बजे बैठक करेंगे। इस बैठक में ही वह अपना फाइनल निर्णय लेंगे। वहीं दूसरी ओर एनडीए भी दूसरे घटक दल HAM के साथ बैठक करने वाली है। बिहार की राजनीति में मची अंदरूनी कलह ने प्रदेश में चौतरफा सुर्खियां बटोर रखी है। यह तो साफ हो गया है कि बिहार की सियासत में अंदर कुछ ना कुछ जरूर पक रहा है, लेकिन इसका फाइनल रिजल्ट क्या होगा यह तो मंगलवार को ही तय होगा।

सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे नीतीश कुमार

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ दल जेडीयू ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ मिलकर इस बैठक के बाद अपना फाइनल निर्णय सुनाने का फैसला किया है। 11:00 बजे राजधानी पटना में सीएम हाउस पर यह बैठक होगी, जिसके पहले दौर में सीएम जेडीयू के 16 सांसदों के साथ बैठक करेंगे। नीतीश कुमार की इस बैठक का असर दिल्ली में पार्टी की राजनीति पर कितना पड़ता है। इस पर भी आलाधिकारी चर्चा करेंगे।

वहीं दूसरे दौर की बैठक में सीएम नीतीश कुमार विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बिहार की मौजूदा राजनैतिक हालात और उसके सुधार पर चर्चा की जाएगी। सीएम नीतीश कुमार की बैठक में इस बात पर फाइनल स्टैंप लग जाएगी, कि वह NDA के साथ रहते हुए सरकार चलाते हैं या यह गठबंधन टूट जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

पटना में नजर बंद हो सकते हैं विधायक

इस बैठक में अगर JDU और NDA के बीच अलग होने पर बात बनती है, तो यह भी तय किया जाएगा कि आखिर फिर किसके साथ अगली सरकार सत्ता पर काबिज होगी। साथ ही इस बैठक के बाद सभी विधायकों को पटना में अगले 72 घंटे तक रहने के निर्देश भी दिए गए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन टूटने के बाद अगले गठबंधन को फ्लोर टेस्ट में जाना होगा। ऐसे में सभी विधायकों का पटना में रहना पहले से अनिवार्य कर दिया गया है।

क्या बन सकती है JDU-RJD गठबंधन की सरकार?

वहीं दूसरी ओर लालू के लाल तेजस्वी यादव भी अपने सभी विधायकों के साथ बिहार की राजनीति को लेकर बैठक करेंगे। इस बैठक में तय किया जाएगा कि किस तरह से आने वाले दिनों में अगर जेडीयू एनडीए से अलग होती है, तो क्या जेडीयू और आरजेडी मिलकर सरकार बना सकते हैं। यह बात सभी जानते हैं कि फिलहाल बिहार की राजनीति में आरजेडी विपक्ष में है, ऐसे में उसे सरकार में शामिल होने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इतना ही नहीं इस बैठक को इस नजर से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस बैठक में यह तय होगा कि सरकार में आज विपक्ष की भूमिका आखिर क्या होगी…

Share on