बिहार के बस-ऑटो वालों की अब खैर नहीं! सीट से ज्यादा यात्री बिठाने पर प्रति व्यक्ति देना होगा 200 रुपए जुर्माना

Fine on Overloading in bus-auto: बिहार के ऑटो और बस चालकों के लिए एक बड़ी खबर आई है, जिसके बाद उन्होंने अपने बस या अपनी ऑटो में क्षमता से अधिक यात्री बिठाए तो बिहार पुलिस उनसे जुर्माना वसूलेगी। दरअसल ऑटो और बस में क्षमता से अधिक यात्री बिठाए जाने के चलते हर दिन कई अलग-अलग शहरों से दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए बिहार पुलिस ने यह बड़ा फैसला किया है। इसके बाद अब अगर चालक ने अपने वाहन की क्षमता से अधिक यात्री बिठाए तो उसे प्रति व्यक्ति ₹200 का जुर्माना भरना होगा।

200 से लेकर 2000 तक लगेगा जुर्माना (Fine on Overloading in bus-auto)

बता दे बस और ऑटो में अब क्षमता से अधिक यात्री बिठाने पर प्रति व्यक्ति ₹200 का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही बिना बीमा (इंश्योरेंस) वाली गाड़ी चलाने पर भी चालक को ₹2000 तक का अर्थदंड या फिर 3 महीने की जेल की सजा भुगतनी होगी। बता दे ये जानकारी पुलिस मुख्यालय की ओर से साझा की गई है। इससे पहले बिहार पुलिस लाइसेंस, ओवरस्पीड, ट्रिपल राइड, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के चालकों का ही चालान काटती थी, लेकिन अब ओवरलोडेड यानी वाहन पर क्षमता से अधिक यात्रियों की सवारी होने पर भी चालान काटेगी।

मालूम हो कि बिहार पुलिस को मोटरयान अधिनियम की धारा-194 के तहत क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर जुर्माना लगाने और धारा-196 के तहत बगैर बीमा की गाड़ी चलाने पर जुर्माना काटने का अधिकार है। बता दे यह अधिकार सभी पुलिस अवर निरीक्षक और उनसे वरीय पुलिस अधिकारियों को मिले हुए हैं। राज्य में यातायात नियमों के अनुपालन के लिए 9000 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी भी अब तैनात किए जाएंगे।

पटना समेत 12 जिलों में बंद हुआ मैनुअल चालान

इसके साथ ही बता दें कि राजधानी पटना सहित गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कुल 12 जिलों में मैनुअल चालान को बंद कर दिया गया है। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर हैंडहेल्ड डिवाइस से चालान काटा जाएगा। इसके लिए सभी 12 जिलों को 638 एचएचडी उपलब्ध करा दिए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

अब एचएचडी मशीन के जरिये कटेगा चालाग

बता दे पुलिस मुख्यालय में एचएचडी वितरण के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें ट्रैफिक के एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि यूजर आईडी बनाने के साथ ही 2 से 3 दिनों के अंदर नई मशीनों से चालान काटने की सुविधा शुरू हो जाएगी। साथ ही प्रथम चरण में सभी जिलों को 479 एचएचडी और दूसरे चरण में 12 जिलों को 638 एचएचडी आवंटित किए गए हैं। कुल मिलाकर ये आंकड़ा 1100 के पार पहुंच गया है। जल्द ही राज्यभर में ई-चालान की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी और सभी जगहों पर पारदर्शिता के साथ चालान काटे जायेंगे। इस दौरान चालान काटने वाले पुलिस पदाधिकारियों को बॉडी वार्न कैमरा भी दिया जाएगा, जिसके साथ पुलिस मुख्यालय हर कदम पर पूरी निगरानी रखेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार वालों की लगी लॉटरी! 2 वंदे भारत एक्सप्रेस और 3 वंदे मेट्रों को मिली मंजूरी, जाने कब और किस रुट पर चलेंगी

Share on