Bihar Police Driver Constable Exam: परीक्षा तिथि की हुई घोषणा, जाने पूरी डिटेल !

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल (CSBC) के द्वारा यह परीक्षा आयोजित किया जाना है। बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल एग्जाम 2019 की लिखित परीक्षा अब 3 जनवरी 2021 को लिया जाएगा। आप इसकी पूरी जानकारी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। सीएसबीसी के द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के प्रवेश परीक्षा पर ही अन्य सभी प्रकार की जानकारियां दी जाएगी।

पहले  अक्टूबर में होनी थी परीक्षा

आपको बता दें कि बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन पहले 14 अक्टूबर 2020 को किया जाना था, लेकिन बिहार में विधानसभा चुनाव होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए अगली तिथि का इंतजार था।

अब बिहार में फिर से सरकार बन जाने के बाद नई तिथि की घोषणा CSBC के द्वारा कर दी गई है। इसके पहले CSBC ने एक अधिसूचना जारी 14 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को लेकर किया था, उसके द्वारा कहा गया था कि बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा की में भाग लेने के लिए जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा पत्र जारी किया गया है उसे संभाल कर रखें, नई तिथि पर इस प्रवेश पत्र के जरिए ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

CSBC द्वारा यह भी कहा गया था कि नई तिथि के लिए आप CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। अब CSBC के द्वारा उसके वेवसाइट पर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है।यह परीक्षा अगले साल 3 जनवरी को ली जाएगी। इनके हाल ने दिये नोटिस मे ऐसा कहा गया की परीक्षा 3 जनवरी 2021 को होगी, इसके अलावे प्रवेश पत्र को लेकर सूचना बाद मे दी जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on