बिहार बंद: सड़को पर उतरे आक्रोशित छात्र, टायर जलाकर सड़कों को किया जाम, यूपी में भी अलर्ट, देखें फोटो

बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Result) में धांधली का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में घोटालेबाजी के आरोप लगा छात्र अपनी मांगों पर अडिग है। वही ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट एसोसिएशन ने इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद का आवाहन भी कर दिया है, जिसे लेकर सड़कों से राजनीतिक गलियारों तक इस मुद्दे पर उठापटक शुरू हो गई है। वही हालात को देखते हुए बिहार पुलिस ने भी जगह-जगह मुस्तैदी करनी शुरू कर दी है।

आज बंद रहेगा बिहार!

छात्रों का विरोध प्रदर्शन अब आक्रोशित रूप लेता जा रहा है। छात्रों ने आज बिहार बंद का आवाहन किया है। वही इस मामले पर कई राजनीतिक पार्टियों ने भी उनका समर्थन किया है। इस दौरान आरजेडी जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने इन छात्रों का समर्थन किया है। गौरतलब है कि पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने किया छात्रों का समर्थन

वहीं इस मामले पर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने गुरुवार रात पटना में छात्रों के बीच पहुंचकर 28 जनवरी यानी आज आंदोलन करने के मुद्दे पर छात्रों से बातचीत की। पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि- आप लोगों को यह एहसास करा देना है, कि हम लोग मरने वाले हैं…लड़ने वाले हैं… मारने वाले नहीं है। पूरी दुनिया कल आपको देखेगी और आपकी भूमिका पूरी दुनिया देख रही है।

यूपी में भी अलर्ट

मालूम हो कि बिहार में बंद के दौरान देर रात से ही छात्र लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों ने पटना में NH-31 पर प्रदर्शन किया और साथ ही जाम भी लगा दिया है। छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए बिहार बंद का आवाहन किया। बिहार बंद का असर अब यूपी पर भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बिहार में छात्रों द्वारा बंद के आवाहन का आरजेडी ने भी समर्थन किया है। गौरतलब है कि हाजीपुर के ग्राम सेतु पर आरजेडी एमएलए मुकेश रोशन ने छात्रों का समर्थन करते हुए वहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक से व्यस्त रहने वाले गांधी सेतु पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

 

 

https://twitter.com/i/status/1486912895514705921

रेलवे की ओर से इस मामले पर आश्वासन दिया गया है कि छात्रों की मांग को जल्द सुना जाएगा और उनकी समस्याओं को सुनने व उसका निजात करने के लिए कमेटी बनाई गई है, लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं है। छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आवाहन कर दिया है। कई राजनीतिक पार्टियों ने छात्रों के इस कदम का समर्थन भी किया है। बिहार में पिछले 3 दिनों से कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में आज का दिन भी हंगामे से भरा होगा, हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल पहले से जगह-जगह तैनात है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।