बिहार: PMCH को वर्ल्ड क्लास का हॉस्पिटल बनाने की कवायद शुरु, नौ मंजिले छत पर उतरेगा एयर एंबुलेंस

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बन रहे पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास (PMCH World Class Hospital) बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इस कड़ी में पुराने कैदी व कॉटेज वार्ड को तोड़कर इसकी जगह नए भवन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। नए प्रोजेक्ट के मद्देनजर अब यहां 2250 बैंड का नया हॉस्पिटल (PMCH Hospital) तैयार किया जाएगा। इस हॉस्पिटल की खास बात यह है कि इसकी 9वीं मंजिल पर गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस (Air Ambulance Service In PMCH) की मदद से लाया और उतारा जाएगा।

PMCH Hospital Inauguration

पीएमसीएच अस्पताल का काम हुआ तेज

बता दें इस 9 मंजिला इमारत में बन रहे पीएमसीएच अस्पताल में 146 बेड का प्राइवेट वार्ड और 28 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जाएगा, जहां मरीजों का ऑपरेशन करते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए दो अलग स्पेशल लग्जरी रूम भी बनाए गए हैं, जिन्हें खासतौर पर उनके लिए रिजर्व रखा जाएगा। अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा 2024 निर्धारित की गई है।

PMCH Hospital

whatsapp channel

google news

 

वही इस अस्पताल के निर्माण कार्य और इसकी योजना को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर का कहना है कि पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है। पाइलिंग का निर्माण कार्य समय सीमा पर पूरा करने के उद्देश्य के चलते तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच एक ऐसा अस्पताल होगा, जिसमें एक छत के नीचे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

PMCH Hospital

9 मंजिला इस अस्पताल की संबंधित बिल्डिंगों में रेडियोलोजी विभाग में सभी तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे- एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि। यहां सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही अलग से यहां 10 डीलक्स रूम, 500 बेड की इमरजेंसी, 500 बेड का सर्जिकल, 500 बेड का मेडिसिन वार्ड और 500 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 300 बेड प्रसूता महिलाओं के लिए रखे जाएंगे।

Share on